Shai Hope Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने अपनी पारी 518 रन बनाकर घोषित की थी। इसके बाद पहली पारी में वेस्टइंडीज के प्लेयर्स अच्छा नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और पूरी टीम सिर्फ 248 रनों पर सिमट गई। इस तरह से भारत को पहली पारी के आधार पर 270 रनों की बढ़त मिल गई। लेकिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शे होप और जॉन कैम्पबेल ने शतक जड़कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।
शे होप की बेहतरीन बल्लेबाजी
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम के लिए जॉन कैम्पबेल और शे होप ने दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। इन दोनों प्लेयर्स ने टीम के लिए बेहतरीन शतक लगाए। कैम्पबेल शतक लगाने के बाद आउट हो गए। इसके बाद रन बनाने की जिम्मेदारी होप ने संभाली। उन्होंने बिना किसी हड़बड़ी के शतक लगाया और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा। होप का टेस्ट क्रिकेट में ये तीसरा शतक है और टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने 8 साल बाद शतक जड़ा है।
शे होप ने वेस्टइंडीज के लिए हासिल की पहली पोजीशन
साई होप वेस्टइंडीज के लिए दो टेस्ट शतकों के बीच सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इससे पिछला टेस्ट शतक 2017 में लगाया था और तब से अब तक शतक के बीच में कुल 58 पारियां खेली हैं। होप ने जर्मेन ब्लैकवुड का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम के लिए दो टेस्ट शतकों के बीच कुल 47 पारियां खेली थी। अब होप ने उन्हें पीछे छोड़कर पहली पोजीशन हासिल कर ली है।
वेस्टइंडीज के लिए दो टेस्ट शतकों के बीच सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज:
- शे होप (2017-25) - 58 पारियां
- जर्मेन ब्लैकवुड (2015-20) - 47 पारियां
- क्रिस गेल (2005-08) - 46 पारियां
- ड्वेन ब्रावो (2005-09) - 44 पारियां
- शिवनारायण चंद्रपॉल (1998-02) - 41 पारियां
शे होप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2015 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्होंने 43 टेस्ट मैचों में 2000 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे हैं। उनकी तकनीक कमाल की है और एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो बड़ी पारी खेलते हैं।
यह भी पढ़ें:
शुभमन गिल ने अपने ही पैर पर मार ली कुल्हाड़ी, बैठे बिठाए कर दिया ब्लंडर
वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया में टिक पाएंगे कोहली-रोहित? रवि शास्त्री का बयान कर देगा हैरान