Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया में टिक पाएंगे कोहली-रोहित? रवि शास्त्री का बयान कर देगा हैरान

वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया में टिक पाएंगे कोहली-रोहित? रवि शास्त्री का बयान कर देगा हैरान

IND vs AUS: विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक्शन में नजर आएंगे। दोनों दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 13, 2025 12:30 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 12:31 pm IST
Rohit Sharma and Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI रोहित शर्मा और विराट कोहली

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का 19 अक्टूबर से आगाज होगा। इस दौरे की ODI सीरीज से शुरूआत होगी, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते नजर आएंगे। इस साल टेस्ट को अलविदा कहने वाले दोनों दिग्गज बल्लेबाज लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। विराट और रोहित दोनों ही T20I और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और अब सिर्फ 50 ओवर फॉर्मेट में एक्टिव हैं। दोनों खिलाड़ियों की नजरें 2027 में होने वाले ODI वर्ल्ड कप में खेलने पर लगी हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री की बड़ा बयान सामने आया है, जिन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली ODI सीरीज को रोहित और विराट के लिए काफी अहम बताया है।

टीम इंडिया के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली ODI सीरीज विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए बेहद अहम साबित होने वाली है। शास्त्री के अनुसार, यह सीरीज तय करेगी कि क्या यह दोनों सीनियर खिलाड़ी 2027 ODI वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का हिस्सा बने रहेंगे या नहीं।

ND vs AUS सीरीज अहम

रवि शास्त्री ने कहा कि कोहली और रोहित की जगह टीम में पक्की नहीं है और उन्हें इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि वे अपनी दावेदारी को मजबूत कर सकें। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि वे इस सीरीज में खेल रहे हैं। अब यह उनके फिटनेस, भूख और फॉर्म पर निर्भर करेगा। यह सीरीज उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस सीरीज के बाद उन्हें खुद भी अंदाजा हो जाएगा कि वे आगे कितना खेलना चाहते हैं। दोनों ही सीनियर खिलाड़ी अब टेस्ट और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, और ODI क्रिकेट ही उनका आखिरी इंटरनेशनल प्रारूप बचा है। 2027 का वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा, जो अब से करीब दो साल बाद होगा। हालांकि हाल के महीनों में 36 साल के विराट कोहली और 38 साल के रोहित शर्मा दोनों की फॉर्म अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर नहीं रही है।

19 अक्टूबर से AUS दौरे का आगाज

शास्त्री ने स्टीव स्मिथ का उदाहरण देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए भी स्मिथ ने ODI से संन्यास लिया, लेकिन इस उम्र में सबसे जरूरी है कि आप खेल का आनंद लें और खेलने की भूख बनाए रखें। बड़े मैचों में अनुभव की कोई जगह नहीं ले सकता, जैसा हमने चैंपियंस ट्रॉफी में देखा था। बड़े मौके पर बड़े खिलाड़ी ही आगे आते हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा 19, 23 और 25 अक्टूबर को खेले जाने वाले तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। टीम की कमान इस बार नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के हाथों में होगी, जो पहली बार ODI टीम की अगुवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें:

एशेज से पहले टेंशन में टीमकप्तान का पहले टेस्ट में खेलना मुश्किलखुद कर दिया बड़ा खुलासा

T20I सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, 33 साल का खिलाड़ी बना कप्तान; इन प्लेयर्स को मिली जगह

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement