A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: बुमराह और सिराज से भी ज्यादा ओवल में इस गेंदबाज ने लिए हैं विकेट, रिकॉर्ड है शानदार

IND vs ENG: बुमराह और सिराज से भी ज्यादा ओवल में इस गेंदबाज ने लिए हैं विकेट, रिकॉर्ड है शानदार

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा हैं।

Jasprit Bumrah & Mohammed Siraj- India TV Hindi Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह & मोहम्मद सिराज

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल लंदन में खेला जाएगा। मैनचेस्टर में खेला गया टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था। टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भी टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। ऐसे में भारतीय टीम अगले मैच को जीतकर सीरीज का अंत बराबरी पर करना चाहेगी। इस बीच हम आपको बताएंगे कि इस मैदान पर किस भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

रवींद्र जडेजा ने लिए हैं बुमराह और सिराज से ज्यादा विकेट

केनिंग्टन ओवल में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के नाम है। जडेजा इस मैदान पर अब तक तीन मैच खेल चुके हैं और उनके नाम यहां 15 विकेट दर्ज है। वहीं भारत के स्क्वॉड में मौजूद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मिलकर यहां 13 विकेट निकाले हैं। बुमराह ने इस मैदान पर दो मैच खेले हैं और वहां उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं। वहीं सिराज ने इस मैदान पर इतने ही मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं।

ओवल में कैसा है रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड

ओवल में रवींद्र जडेजा के रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैदान पर 3 मैचों की 6 पारियों में 30.53 के औसत से 15 विकेट हासिल किए हैं। यहां टेस्ट मैच की एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 79 रन देकर 4 विकेट है और उन्होंने 2.77 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। जडेजा के बाद इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज कपिल देव हैं। उन्होंने इस मैदान पर 3 मैचों में 10 विकेट चटकाए थे। उनके बाद भगवत चंद्रशेखर, इशांत शर्मा, एस श्रीसंत, एस वेंकटराघवन और उमेश यादव का नाम है। इन सभी गेंदबाजों ने यहां 8 विकेट चटकाए हैं।

ओवल के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  • रवींद्र जडेजा: 15 विकेट: 3 मैचके
  • कपिल देव: 10 विकेट: 3 मैच
  • भगवत चंद्रशेखर: 8 विकेट: 1 मैच
  • इशांत शर्मा: 8 विकेट: 3 मैच
  • एस श्रीसंत: 8 विकेट: 2 मैच
  • एस वेंकटराघवन: 8 विकेट: 2 मैच
  • उमेश यादव: 8 विकेट: 2 मैच

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के लिए अब ड्रॉ ही जीत है, करीब एक साल में हो गई मिट्टी पलीद

सिर्फ 21 रन, रवींद्र जडेजा के नाम हो जाएगा एक और रिकॉर्ड, छोड़ देंगे वीवीएस लक्ष्मण को पीछे

Latest Cricket News