A
Hindi News खेल क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने सिराज को बताया बड़े दिल वाला गेंदबाज, कहा - उन्हें वह श्रेय नहीं मिला जिसके वो हकदार थे

सचिन तेंदुलकर ने सिराज को बताया बड़े दिल वाला गेंदबाज, कहा - उन्हें वह श्रेय नहीं मिला जिसके वो हकदार थे

IND vs ENG: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर ओवल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करने में कामयाब रही। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जो कुल 23 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

Mohammed Siraj- India TV Hindi Image Source : GETTY मोहम्मद सिराज

शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के दौरे का अंत काफी ऐतिहासिक रहा, जिसमें ओवल के मैदान पर खेले गए इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने सिर्फ 6 रनों से जीत हासिल करने के साथ सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करने पर कामयाब रही। वहीं इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए बल्ले से जहां कप्तान गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज का कमाल देखने को मिला, जो पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा कुल 23 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। मोहम्मद सिराज के इस प्रदर्शन के बाद उनकी जमकर तारीफ भी देखने को मिल रही है, जिसमें सचिन तेंदुलकर का भी उनको लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है।

सिराज हैं बड़े दिल वाले गेंदबाज

मोहम्मद सिराज को लेकर सचिन तेंदुलकर ने रेडिट पर एक वीडियो में उनको लेकर बयान देते हुए कहा कि मुझे उनका रवैया सबसे अच्छा लगता है। किसी भी बल्लेबाज को इस तरह का गेंदबाज कभी पसंद नहीं आएगा जो लगातार उनसे सवाल पूछे। अगर आप जो रूट से पूछे कि क्या वह सिराज का सामना करना चाहेंगे या फिर किसी ऐसे गेंदबाज का जो उन्हें चुपचाप गेंदबाजी करे, तो वह दूसरा विकल्प चुनना अधिक बेहतर समझेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि सिराज लगातार बल्लेबाज से सवाल पूछना जारी रखते हैं।

उन्हें वह श्रेय नहीं मिला जिसके वो हकदार थे

सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज की तारीफ में आगे कहा कि ओवल टेस्ट मैच के आखिरी दिन मैंने कॉमेंट्री में सुना कि वह लगभग 90 मील प्रति घंटा जो 145 किलोमीटर प्रति घंटा होती है की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है। वह इस सीरीज में इससे पहले 1000 प्लस गेंदें फेंक चुका था, लेकिन फिर भी आखिरी दिन पूरा दम लगा रहा था, जिससे उसके बड़े दिल का पता चलता है। जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़ी उन्होंने अपना 100 फीसदी दिया है और ऐसा ही कुछ इस सीरीज में भी हमें देखने को मिला। जिस तरह से सिराज ने इस सीरीज में प्रदर्शन किया और विकेट हासिल किए उन्हें उस तरह का क्रेडिट नहीं मिला जिसके वह हकदार थे।

लंदन से वापस स्वदेश लौटे मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड के दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अब देश वापस लौटना शुरू कर चुके हैं, जिसमें मोहम्मद सिराज 6 अगस्त की सुबह स्वदेश वापस लौट आए जिसमें वह सीधे अपने होम टाउन हैदराबाद पहुंचे। सिराज इंग्लैंड के दौरे पर 2 बार पारी में 5-5 विकेट भी लेने में कामयाब रहे थे, इसके अलावा उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 70 रन देकर 6 विकेट था जो एजबेस्टन टेस्ट मैच में आया था।

ये भी पढ़ें

बैजबॉल: भारत के अलावा केवल एक ही टीम करा पाई है इंग्लैंड में सीरीज बराबर

विराट कोहली के नक्शेकदम पर चल रहे हैं शुभमन गिल, ये कहानी तो कुछ ऐसा ही बता रही है

Latest Cricket News