Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बैजबॉल: भारत के अलावा केवल एक ही टीम करा पाई है इंग्लैंड में सीरीज बराबर

बैजबॉल: भारत के अलावा केवल एक ही टीम करा पाई है इंग्लैंड में सीरीज बराबर

बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड की टीम अपने घर पर कोई भी टेस्ट सीरीज हारी नहीं है। केवल दो सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 06, 2025 12:36 pm IST, Updated : Aug 06, 2025 12:36 pm IST
Brendon McCullum and ben stokes- India TV Hindi
Image Source : GETTY ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स

England Cricket Team: इंग्लैंड में जब से बैजबॉल ऐरा शुरू हुआ है, उसके बाद इंग्लैंड से टक्कर लेना आसान नहीं है। कोई भी टीम इंग्लैंड से भिड़ने से पहले कई बार सोचती है और नए सिरे से रणनीति पर विचार करना होता है। बैजबॉल ऐरा में केवल दो ही टीमें ऐसी रही हैं, जो इंग्लैंड जाकर सीरीज को बराबर करने में सफल रही हैं। उसमें भारतीय टीम भी शामिल है। 

ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स के आने बाद शुरू हुआ बैजबॉल ऐरा

दरअसल जब से इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान बेन स्टोक्स ने संभाली है और हेड केच की जिम्मेदारी ब्रेंडन मैकुलम के पास है, तभी से बैजबॉल एरा माना जाता है। इसके बाद इंग्लैंड की टीम टेस्ट में भी वनडे वाला ही रवैया अपनाती है, यानी तेजी से रन बनाने का फार्मूला। विदेशी दौरों की बात तो अलग है, लेकिन इस ​बैजबॉल एरा में इंग्लैंड की टीम अपने घर पर कोई भी टेस्ट सीरीज हारी नहीं है। केवल दो ही बार ऐसा हुआ है, जब सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है। 

बैजबॉल एरा में इंग्लैंड की टीम नहीं हारी कोई टेस्ट सीरीज

बैजबॉल एरा में इंग्लैंड की टीम ने अपने घर पर आठ टेस्ट सीरीज अपने घर पर खेली हैं, इसमें से छह में तो उसने जीत दर्ज की है और दो सीरीज ड्रॉ रही हैं। कोई भी सीरीज हारी नहीं गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई है। इससे पहले इसी ऐरा में जब इंग्लैंड में एशेज सीरीज खेली गई तो पांच मैचों की वो सीरीज भी 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। यानी ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत की ऐसी टीम है, जो इंग्लैंड में जाकर सीरीज को बराबर करने में सफल रही है। बाकी टीमें सीरीज हारकर ही वापस लौटी हैं। 

इससे पहले भी हारी हुई सीरीज स्टोक्स ने कराई थी बराबरी

साल 2021-22 में ज​ब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई ​थी, उस वक्त भी पांच मैचों की सीरीज खेली गई थी। जब सीरीज के चार मैच हुए थे, तब भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे थी, लेकिन आखिरी टेस्ट नहीं हो पाया और इसे टाल दिया गया। उस वक्त कप्तानी की जिम्मेदारी जो रूट के पास थी, लेकिन जब एक साल बाद बचा हुआ ये टेस्ट हुआ, तब कमान बेन स्टोक्स के पास आ चुकी थी। स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट जीता और सीरीज को बराबर पर लाकर खत्म कर दिया था। उसके बाद तो सारी तस्वीर ही पलट गई है। अब देखना है कि ऐसी कौन सी टीम होगी जो इंग्लैंड जाए और वहां से सीरीज जीतकर वापस लौटे, इसके लिए इंतजार करना होगा। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement