भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का दूसरा दिन भी पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। भारतीय टीम ने जहां दूसरे दिन के खेल में अपनी पहली पारी को 518 रनों पर घोषित कर दिया तो वहीं दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज टीम के 4 विकेट भी हासिल कर लिए थे। वहीं दिल्ली टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी को घोषित किया तो उसी के साथ 7 साल पुराना एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूट गया।
टीम इंडिया के पारी घोषित करते ही टेस्ट क्रिकेट में बना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
दिल्ली टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसमें उसके बाद यशस्वी जायसवाल और गिल के बल्ले से शतकीय पारियां देखने को मिली। जायसवाल ने जहां 175 रनों की पारी खेली तो वहीं कप्तान शुभमन गिल 129 रनों की नाबाद पारी खेली। टीम इंडिया ने जब दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में अपनी पहली पारी 518 रनों के स्कोर पर घोषित की तो उसी के साथ 7 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी चकनाचूर हो गया। भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान एक भी लेग बाई और बाई का रन नहीं आया और टेस्ट क्रिकेट में ये बिना इस अतिरिक्त रन के एक पारी में सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम के बीच साल 2018 में चट्टोग्राम के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में बांग्लादेश के नाम था जिन्होंने 513 रन अपनी पारी में बिना लेग बाई और बाई के बनाए थे।
भारतीय टीम की पारी में आए सिर्फ 2 अतिरिक्त रन
भारतीय टीम की दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी को देखा जाए तो उसमें सिर्फ 2 अतिरिक्त रन देखने को मिले जो वाइड से आए थे। टेस्ट क्रिकेट में ये 500 प्लस स्कोर की पारी में अब तक सिर्फ दूसरे सबसे कम एक्सट्रा रन देने का रिकॉर्ड है। इस मामले में पहले नंबर पर साल 1950 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया टेस्ट मैच है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 549 रनों का स्कोर बनाया था और उसमें सिर्फ एक अतिरिक्त रन शामिल था जो बाई के तौर पर आया था।
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल का गजब कारनामा, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
शुभमन गिल बन गए नंबर-1, चकनाचूर किया ऋषभ पंत का कीर्तिमान; WTC में सभी भारतीय बल्लेबाजों को पछाड़ा
Latest Cricket News