वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने खत्म किया दो साल पुराना श्राप, 16 पारियों के बाद हुआ ऐसा
टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम ने पिछली 16 पारियों में एक बार भी 80 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की। दिल्ली टेस्ट मैच में उन्होंने 2023 के बाद पहली बार एक पारी में 80 ओवर से ज्यादा बैटिंग की है।

वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दो साल पुराना श्राप खत्म किया है। 16 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में विंडीज के बैट्समैन ने 80 ओवर से ज्यादा बैटिंग की है। दरअसल 2023 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच की एक पारी में 80 ओवर से ज्यादा बैटिंग किया हो। दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 81.5 ओवर बैटिंग की।
2023 में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने की थी 80 ओवर से ज्यादा बैटिंग
वेस्टइंडीज ने दिल्ली टेस्ट से पहले आखिरी बार जुलाई 2023 में एक टेस्ट पारी में 80 ओवर से ज्यादा बैटिंग की थी। आपको बता दें कि उस समय भी वेस्टइंडीज के सामने भारत की टीम थी, लेकिन वो टेस्ट मैच वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला गया था। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए उस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने आखिरी बार एक पारी में 80 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद का सामना किया था। उस मैच के बाद से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज 16 पारियों में एक बार भी 80 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे।
कुलदीप यादव ने लिया पांच विकेट हॉल
दिल्ली टेस्ट मैच की बात करें तो वहां वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी में नौंवां विकेट 73वें ओवर में गंवा दिया था। इसके बाद भारतीय टीम के पास विकेट विंडीज टीम को ऑलआउट करने के लिए पूरे 7 ओवर का समय था, तब तक कुलदीप यादव चार विकेट निकाल चुके थे। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल ने कुलदीप यादव को गेंदबाजी में पूरा मौका दिया जिससे कि वह अपना पांच विकेट हॉल पूरा कर सकें। इस बीच 80 ओवर के खेल के बाद भारत के कप्तान ने दूसरी नई गेंद ले ली। हालांकि नई गेंद से दूसरे ही ओवर में कुलदीप यादव ने विकेट चटकाया और अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया। साथ में वेस्टइंडीज की टीम भी ऑलआउट हो गई।
पहली पारी में भारत ने बनाया था बड़ा स्कोर
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाए थे। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 175 और शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों शानदार खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज को पहली पारी में 248 रन पर ऑलआउट कर उन्हें फॉलो ऑन दिया। अब देखना ये होगा कि भारतीय टीम इस मैच में कितनी बड़ी जीत दर्ज करती है।
ये भी पढ़ें
स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में किया ऐतिहासिक कारनामा, बन गई ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
IND vs AUS: कौन किस पर भारी? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड