Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: कौन किस पर भारी? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs AUS: कौन किस पर भारी? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप में मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच विशाखापत्तनम में जबरदस्त टक्कर होगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 12, 2025 09:45 am IST, Updated : Oct 12, 2025 09:45 am IST
IND vs AUS- India TV Hindi
Image Source : PTI भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS Head to Head Record: ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में एक रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट के 13वें मुकाबले में यह मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि जीत के साथ वे पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान की दौड़ में मजबूत पकड़ बना सकती हैं।

अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के ODI हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आंकड़े कंगारू टीम के पक्ष में झुके हुए हैं। दोनों टीमों के बीच 1978 से अब तक 59 ODI मैच खेले गए हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 48 मैच जीते हैं, जबकि भारत सिर्फ 11 मुकाबलों में ही जीत दर्ज कर पाया है। पिछले 10 मुकाबलों में भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम रहा है, जहां उसने 9 मैच जीते और भारत को केवल 1 जीत मिली। हाल ही में सितंबर 2025 में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था।

ODI वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

  • कुल मैच: 13
  • भारत जीता: 3
  • ऑस्ट्रेलिया जीता: 10

वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया अब तक खेले गए 3 में से 2 मैच जीतकर 5 प्वॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, टीम इंडिया ने भी 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं और 4 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। यह मैच भारत के लिए न केवल प्वॉइंट्स टेबल में बढ़त हासिल करने का मौका होगा, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंबे समय से चली आ रही हार की लकीर को तोड़ने का भी सुनहरा अवसर है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम इस बार जीत की पूरी कोशिश में उतरेगी, जबकि एलिसा हीली की ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी।

स्क्वॉड

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरूंधति रेड्डी, क्रांति गौड 

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, एलेना किंग, फीबी लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिन्यु, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शूट , अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल और जॉर्जिया वेयरहैम।

यह भी पढ़ें

बीच मैच में मैदान पर घटी ये बड़ी घटना, प्लेयर को स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर

Women World Cup 2025: नैट सीवर ब्रंट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, शतक लगाकर एक साथ तीन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement