महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 12वां मुकाबला श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की कप्तान नैट सीवर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। वह 117 गेंदों में 117 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने इस मैच में 110 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। इस शतक के साथ ही वह वुमेंस ODI वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। महिला वनडे वर्ल्ड कप में यह नैट सीवर ब्रंट के लिए पांचवां शतक है। उन्होंने एक साथ तीन प्लेयर्स को पीछे छोड़ा है।
नैट सीवर ब्रंट ने तीन प्लेयर्स को किया पीछे
नैट सीवर ब्रंट ने एक साथ ही न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, इंग्लैंड की जेनेट ब्रेटीन और चार्लेट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा है। इन तीनों खिलाड़ियों ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में चार शतक लगाए हैं। उनके बाद सोफी डिवाइन, हरमनप्रीत कौर, मेग लैनिंग, करेन रोलटन और सारा टेलर ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में तीन-तीन शतक लगाए हैं।
महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
- 5 - नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड)*
- 4 - जेनेट ब्रिटिन (इंग्लैंड)
- 4 - चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)
- 4 - सूजी बेट्स (न्यूज़ीलैंड)
दूसरे नंबर पर पहुंची नैट सीवर ब्रंट
ब्रंट इस शतकीय पारी के साथ ही इंग्लैंड महिला टीम के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। वनडे फॉर्मेट में यह नैट सीवर का 10वां शतक है। इस मामले में उन्होंने चार्लेट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा है। उनके नाम वनडे में 9 शतक दर्ज हैं। इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड टैमी ब्यूमोंट के नाम है। उन्होंने 125 पारियों में 12 शतक लगाए हैं।
इंग्लैंड महिला टीम के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- 12 - टैमी ब्यूमोंट (125 पारी)
- 10 - नेट साइवर-ब्रंट (110 पारी)*
- 9 - चार्लोट एडवर्ड्स (180 पारी)
- 8 - क्लेयर टेलर (120 पारी)
दो साल पहले रोहित ने अपने नाम किया था ये रिकॉर्ड
आपको बता दें कि 11 अक्टूबर 2023 को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। वहीं ठीक दो साल बाद इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान नैट सीवर ब्रंट वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। 11 अक्टूबर का दिन इन दोनों खिलाड़ियों के लिए बेहद खास हो गया है।
इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने रखा 254 का टारगेट
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच जारी इस मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड महिला टीम ने श्रीलंका के सामने 254 रन का टारगेट रखा है। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाने में कामयाब रही। इंग्लैंड की तरफ से नैट सीवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा 117 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और दो सिक्स लगाए। उनके अलावा टैमी ब्यूमोंट ने 32 और हीथर नाईट ने 29 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो वहां इनोका रणवीरा ने 10 ओवर में 33 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा सुगंधिका रणवीरा और उदेशिका प्रबोधनी ने दो-दो विकेट चटकाए। अब श्रीलंका की टीम इस टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें