Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बीच मैच में मैदान पर घटी ये बड़ी घटना, प्लेयर को स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर

बीच मैच में मैदान पर घटी ये बड़ी घटना, प्लेयर को स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर

महिला वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में श्रीलंका के कप्तान चमारी अट्टापट्टू को चोट लगी। उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 11, 2025 09:04 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 09:15 pm IST
Chamari Athapaththu- India TV Hindi
Image Source : PTI चमारी अट्टापट्टू

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 12वां मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गई जिस वजह से उन्हें स्ट्रेचर से मैदान से बाहर ले जाया गया। अट्टापट्टू इस मैच में ओपनिंग के लिए उतरी थी। उन्हें पारी के छठे ओवर में काफ इंजरी हुई थी और उसके बाद वह काफी दर्द में नजर आई थी। फिर वह मैदान छोड़कर बाहर चली गई।

वापस बल्लेबाजी करने लौटी चमारी अट्टापट्टू

यह घटना श्रीलंका के पारी के छठे ओवर में हुई। उस ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेते समय उन्हें कुछ तकलीफ महसूस हुई और फिर वह मैदान पर लेट गई। इसके बाद श्रीलंका टीम के फिजियो मैदान पर आए, उन्होंने काफी देर तक उनसे बातचीत की। इसके बाद उन्हें सपोर्ट स्टाफ की मदद से स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। हालांकि कुछ देर तक मैदान से बाहर रहने के बाद वह फिर से बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरी। वह 39 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुई। उन्हें इस मैच में सोफी एक्लेस्टोन ने बोल्ड किया।

इस वर्ल्ड कप में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं अट्टापट्टू

श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू के प्रदर्शन की बात करें तो वह 2 मैचों में 50 रन बना चुकी हैं। इस टूर्नामेंट में उनका हाईएस्ट स्कोर 43 रन है। बल्लेबाजी के साथ-साथ वह गेंदबाजी में भी एक विकेट ले चुकी हैं। वह पिछले कुछ सालों से श्रीलंका टीम की अहम सदस्य हैं और ऐसे में उनके चोटिल होने के बाद श्रीलंका की कैंप में टेंशन बढ़ गई थी। चमारी अट्टापट्टू यहां से एक बड़ी पारी खेलकर इस मैच में श्रीलंका को जीत दिलाना चाहेंगी।

इंग्लैंड की तरफ से नैट सीवर ब्रंट ने लगाया शानदार शतक

इस मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड महिला टीम ने श्रीलंका के सामने 254 रन का टारगेट रखा। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से नैट सीवर ब्रंट ने शानदार शतक लगाया। टीम के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा 117 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और दो सिक्स लगाए। उनके अलावा टैमी ब्यूमोंट ने 32 और हीथर नाईट ने 29 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो वहां इनोका रणवीरा ने 10 ओवर में 33 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा सुगंधिका रणवीरा और उदेशिका प्रबोधनी ने दो-दो विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें

रवींद्र जडेजा ने अपने वनडे में भविष्य को लेकर दिया पहला रिएक्शन, बताया कप्तान और मुख्य चयनकर्ता से हुई थी बात

IND vs AUS: महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान का बड़ा बयान, मंधाना ने एलिस पेरी के साथ राइवलरी को लेकर कह दी ऐसी बात

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement