A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs PAK World Cup: टीम इंडिया की उम्मीदों पर बारिश फेर सकती है पानी, कोलंबो में मुकाबले के दौरान ऐसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs PAK World Cup: टीम इंडिया की उम्मीदों पर बारिश फेर सकती है पानी, कोलंबो में मुकाबले के दौरान ऐसा रहेगा मौसम का हाल

IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच में वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कोलंबो के मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें बारिश के चलते इस मैच का मजा किरकिरा हो सकता है।

India vs Pakistan- India TV Hindi Image Source : PTI/AP भारत बनाम पाकिस्तान, महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच

भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच में 5 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें एशिया कप 2025 में जिस तरह से भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तानी टीम को एकतरफा मात दी थी, तो वहीं कुछ ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद भारतीय महिला टीम से भी है। इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया है कि वह पाकिस्तानी टीम के साथ नो हैंडशेक पॉलिसी रखेंगी। वहीं मुकाबले को लेकर कोलंबो में खराब मौसम फैंस का मजा जरूर किरकिरा कर सकती है।

बारिश इस मैच में बन सकती है विलेन

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच मुकाबले के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें मैच शुरू होने से पहले सुबह के समय काफी ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। जिसमें एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार कोलंबो में 12 बजे तक लगभग 50 फीसदी तक बारिश होने के चांस है वहीं ये मुकाबला दोपहर तीन बजे शुरू होगा। मैच के दौरान बादलों का जमावड़ा पूरी तरह से देखने को मिलेगा, जिसमें लगभग 99 फीसदी तक बादल मैदान के ऊपर देखने को मिलेंगे। ऐसे में हल्की बारिश होने की भी उम्मीद है, जिससे मुकाबले में व्यवधान दिख सकता है।

टीम इंडिया की नजरें लगातार दूसरी जीत हासिल करने पर

भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अपने अभियान का आगाज काफी शानदार तरीके से किया जिसमें उन्होंने पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियमानुसार 59 रनों से जीत हासिल की। वहीं अब टीम इंडिया की नजरें लगातार दूसरी जीत हासिल करने पर है, ताकि वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच सके। भारतीय महिला टीम का वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड भी देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। वनडे वर्ल्ड कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल में अभी टीम इंडिया 2 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 मैचों में तीन अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इतनी बदल गई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुने गए ये 5 खिलाड़ी

रोहित शर्मा का कैसा है बतौर कप्तान रिकॉर्ड? टी20 वर्ल्ड कप से लेकर टीम इंडिया ने जीते ये खिताब

Latest Cricket News