भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2025 अभी तक काफी बदलाव भरा रहा है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान करना सबसे बड़ी खबर के तौर पर रहा। वहीं अब रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के लिए घोषित की गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में बतौर प्लेयर टीम में जगह मिली है, जिसमें उनकी जगह पर वनडे में टीम इंडिया के नए कप्तान के तौर पर शुभमन गिल के नाम का ऐलान किया गया है। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा का बतौर कप्तान सफर भी अब खत्म हो गया है। टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में तीनों ही फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें इसी साल की शुरुआत में उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम किया था।
वनडे में रोहित की कप्तानी में सिर्फ 12 मैच हारी टीम इंडिया
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे फॉर्मेट में कुल 56 मुकाबले खेले जिसमें टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन देखने को मिला। भारतीय टीम ने रोहित की कप्तानी में मैदान पर वनडे में भी काफी आक्रामक खेल दिखाया जिसमें युवा खिलाड़ियों की भूमिका भी अहम रही थी। टीम इंडिया का रोहित शर्मा की कप्तानी में रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने 56 मैचों में खेलते हुए 42 को अपने नाम किया, जबकि सिर्फ 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा एक मैच जहां टाई पर खत्म हुआ तो एक मुकाबला रद्द रहा। टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया था, जबकि इसके बाद साल 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था।

टी20 में भी दिखा रोहित की कप्तान का जलवा
भारतीय टीम ने साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला था, जिसमें टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल मुकाबले से खत्म हो गया था। इसके बाद टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के खेलने के अंदाज में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला जिसमें रोहित की कप्तानी में आक्रामक तरीके से खेलने की शुरुआत हुई। इसका असर साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिला और भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब को अपने नाम किया। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की 62 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 50 मैचों में जीत मिली है तो सिर्फ 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें