A
Hindi News खेल क्रिकेट रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, लगाई जीत की हैट्रिक, बांग्लादेश को आखिरी ओवर में हराया

रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, लगाई जीत की हैट्रिक, बांग्लादेश को आखिरी ओवर में हराया

महिला वनडे वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में अफ्रीकी टीम ने एक रोमांचक जीत दर्ज की।

Marizanne Kapp- India TV Hindi Image Source : AP मारिजन कैप्प

महिला वनडे वर्ल्ड कप का 14वां मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने आखिरी ओवर में 3 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने इस टारगेट को 49.3 ओवर में 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। यह इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम के लिए लगातार तीसरी जीत है।

बांग्लादेश के लिए शोरना अख्तर ने खेली तूफानी पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज रुबया हैदर 25 (52) रन बनाकर आउट हुईं। वहीं इसके बाद फरजाना हक 76 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद कप्तान निगर सुल्ताना 32 रन की पारी खेलकर आउट चलती बनी। टीम के लिए  शर्मिन अख्तर ने एक अच्छा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 77 गेंदों में 50 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए इस मैच में शोरना अख्तर ने तूफानी पारी खेली, उन्होंने 35 गेंद पर 51 रन बनाए। वहीं रितु मोनी ने 8 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इस तरह बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाने में सफल रही। अफ्रीकी टीम की गेंदबाजी की बात करें तो वहां नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 2 विकेट झटके. वहीं, क्लोई ट्रेयोन और नादिने क्लार्क ने 1-1 अपने नाम किया।

क्लोई ट्रेयोन और नादिने क्लार्क ने साउथ अफ्रीका के लिए खेली शानदार पारी

233 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका दूसरे ओवर में ही टीम को पहला झटका लगा, जब तैजमिन ब्रिट्स गोल्डन डक बनाकर चलती बनी। इसके बाद लौरा वॉल्वार्ट और अनेक बॉश के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 रन की पार्टनरशिप हुई। वॉल्वार्ट के रूप में अफ्रीका को दूसरा झटका लगा। दूसरा विकेट जल्दी गिरने के बाद साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ाती हुई दिखी। देखते ही देखते 78 के स्कोर तक टीम के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद मरिजेन कैप्प और क्लोई ट्रेयोन ने पारी को संभाला। कैप्प 71 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुई। वहीं क्लोई ट्रेयोन ने 62 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं नादिने क्लार्क ने अंत में 29 गेंदों में 37 रन की मैच विनिंग पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें

इस पिच पर 20 विकेट लेना बड़ी बात है; वॉशिंगटन सुंदर ने 200 ओवर तक फील्डिंग करने को लेकर दिया बड़ा बयान

क्रिकेट जगत में शोक की लहर, 20 टेस्ट मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी का हुआ निधन

Latest Cricket News