Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट जगत में शोक की लहर, 20 टेस्ट मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी का हुआ निधन

क्रिकेट जगत में शोक की लहर, 20 टेस्ट मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी का हुआ निधन

मोहम्मद वजीर ने 1952 से 1959 के बीच पाकिस्तान के लिए 20 टेस्ट मैच खेले थे। वह 1952 में पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने वाली पाकिस्तानी टीम के सबसे उम्रदराज जीवित सदस्य थे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 13, 2025 07:54 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 07:54 pm IST
Wazir Mohammed- India TV Hindi
Image Source : X वजीर मोहम्मद

पाकिस्तान के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर वजीर मोहम्मद का 13 अक्टूबर को बर्मिंघम में निधन हो गया है। 95 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वजीर पाकिस्तान के टेस्ट खिलाड़ी हनीफ, मुश्ताक और सादिक मोहम्मद के बड़े भाई थे। 1952 से 1959 के बीच वह पाकिस्तान के लिए 20 टेस्ट मैच खेलने में कामयाब रहे थे। आपको बता दें कि वह 1952 में पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने वाली पाकिस्तानी टीम के सबसे बुजुर्ग जीवित सदस्य थे।

मोहसिन नकवी ने जताया दुख

मोहम्मद वजीर ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए सलाहकार के तौर पर भी काम किया। इसके बाद वे ब्रिटेन चले गए। ब्रिटेन में ही उनका निधन हो गया। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शोक संतप्त के जरिए परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और पाकिस्तान क्रिकेट में वजीर के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। पीसीबी की ओर से जारी एक बयान में नकवी ने कहा कि वजीर मोहम्मद एक अच्छे बल्लेबाज और बहुत ही विवेकी व्यक्ति थे। अल्लाह दिवंगत आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करे।

पाकिस्तान के लिए कई यादगार पारियां खेलने में कामयाब रहे थे मोहम्मद वजीर

अपने बाकी के भाइयों की तरह वजीर भी एक कलात्मक बल्लेबाज थे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेली थी। इसमें 1957-58 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेली गई 189 रनों की शानदार पारी भी शामिल है। ये पारी खेलकर उस मैच में उन्होंने पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 1954 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उस मैच में पाकिस्तान ने 42 रनों से जीत दर्ज की थी।

फर्स्ट क्लास और टेस्ट क्रिकेट में वजीर मोहम्मद का प्रदर्शन कैसा रहा?

वजीर मोहम्मद ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू साल 1952 में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था। वहीं आखिरी मुकाबला उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1959 में ढाका के खिलाफ खेला था। सिर्फ 7 साल ही पाकिस्तान का उन्होंने प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा उन्होंने कई सालों तक काउंटी क्रिकेट खेला था। पाकिस्तान के लिए वजीर ने 20 टेस्ट मैच में प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इस दौरान वह 27.62 की औसत के साथ 801 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे। वहीं, 105 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 40.40 की औसत के साथ 4930 रन बनाए हैं। उन्होंने 11 शतक के अलावा 26 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें

फॉलोआन के बाद टीम इंडिया ने इतनी बार की है चौथी पारी में बल्लेबाजी, कब मिली है जीत

कुलदीप यादव ने किया कमाल, मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ अब बन गए नंबर 1

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement