Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कुलदीप यादव ने किया कमाल, मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ अब बन गए नंबर 1

कुलदीप यादव ने किया कमाल, मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ अब बन गए नंबर 1

टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। वहां उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 8 विकेट अपने नाम किए।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 13, 2025 05:29 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 10:31 pm IST
Kuldeep Yadav- India TV Hindi
Image Source : AP कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav: वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट अपने नाम किए। इस मैच में 8 विकेट लेकर वह इस साल भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ा है।

इस साल 38 विकेट ले चुके हैं कुलदीप

साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो वहां कुलदीप यादव ने अब तक 18 पारियों में 38 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद सिराज ने 15 पारियों में 37 विकेट चटकाए हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर वरुण चक्रवर्ती का नाम है। उन्होंने इस साल 15 पारियों में 31 विकेट लिए हैं। चौथे नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम है। बुमराह ने 15 पारियों में अब तक 30 विकेट हासिल किए हैं। वहीं पांचवें नंबर पर मौजूद जडेजा ने 21 पारियों में 26 विकेट लिए हैं।

साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 38*- कुलदीप यादव (18 पारी)
  • 37 - मोहम्मद सिराज (15 पारी)
  • 31 - वरुण चक्रवर्ती (15 पारी)
  • 30 - जसप्रीत बुमराह (15 पारी)
  • 26 - रवींद्र जडेजा (21 पारी)

इस साल तीनों फॉर्मेट में कुलदीप यादव का प्रदर्शन

साल 2025 में कुलदीप यादव के तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन की बात करें तो वहां टेस्ट में उन्होंने अब तक दो मैचों की 4 पारियों में अब तक 12 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो वहां इस अनुभवी स्पिनर ने साल 2025 में 7 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। अब बात करते हैं टी-20 इंटरनेशनल की तो वहां कुलदीप ने 7 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में 14 मैचों में 15 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे कुलदीप

वेस्टइंडीज सीरीज के बाद अब सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर रहेंगी। टीम इंडिया 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और उसके बाद टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए कुलदीप यादव को भारत के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। अब कुलदीप ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी इसी  शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें

रवींद्र जडेजा ने हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे, इस मामले में पहुंचे तीसरे नंबर पर

वेस्टइंडीज की टीम ने कर दिया बड़ा कारनामा, टीम इंडिया के लिए 12 साल बाद आया ये श​र्मिंदगी वाला दिन

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement