India vs West Indies Test Match: जब कोई टीम विरोधी टीम को टेस्ट क्रिकेट में फॉलोआन के लिए मजबूर करती है तो इस बात की उम्मीद बहुत कम होती है कि उसे फिर से चौथी पारी में बल्लेबाजी के लिए आना पड़े। लेकिन कभी कभी विरोधी टीमें ऐसा खेल दिखा जाती हैं कि जिसकी उम्मीद नहीं की जाती। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को फॉलोआन दिया, लेकिन अब उसे चौथी पारी में भारत को बल्लेबाजी करनी पड़ रही है, यही वजह है कि मैच आखिरी दिन में चला गया है।
अब तक केवल चार ही बार भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दिखा है ऐसा नजारा
भारतीय टीम में पिछले कुछ साल से परम्परा रही है कि भले ही उसके पास फॉलोआन देने का मौका हो, लेकिन इसके बाद भी टीम बैटिंग कर चौथी पारी में विरोधी टीम को ही बल्लेबाजी के लिए बुलाती थी, ताकि उसे खुद चौथी पारी में बल्लेबाजी ना करनी पड़े। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की बात की जाए तो ये केवल चौथी दफा है, जब विरोधी टीम को फॉलोआन के बाद फिर से चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी पड़ी है। इससे पहले के तीन मौकों में से एक बार मैच ड्रॉ रहा है और दो बार भारतीय टीम को जीत मिली है।
भारत बनाम पाकिस्तान दिल्ली टेस्ट हो गया था ड्रॉ
साल 1961 में पहली बार ऐसा मौका आया, जब दिल्ली में ही भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया था। भारत ने पहले पाकिस्तान को फॉलोआन दिया, लेकिन पाकिस्तान ने इतने रन बना दिए कि भारत को चौथी पारी में बल्लेबाजी के लिए मजबूर होना पड़ा और मैच बराबरी यानी ड्रॉ पर खत्म हो गया।
दो बार ऐसे मौकों पर टीम इंडिया को मिली है जीत
साल 1993 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भी भारत ने इंग्लैंड को फॉलोआन दिया और फिर खुद चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी पड़ी। भारत ने इस मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया था। साल 2012 में जब भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ तो इसमें भी भारत ने अंग्रेज टीम को फॉलोआन दिया, चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट से मैच जीत लिया।
भारत की जीत इस मैच में भी पक्की, आखिरी दिन होगा फैसला
इसके बाद अब यानी साल 2025 में फिर ऐसा ही कुछ हुआ है। भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोआन दिया, लेकिन अब टीम इंडिया को आखिरी पारी में जीत के लिए 121 रनों की जरूरत है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं और अब उसे 58 रन और चाहिए। पूरी उम्मीद है कि अगर कोई बहुत बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीत जाएगी। देखना यही होगा कि मैच कितने विकेट से जीता जाता है। यानी भले ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी आई हो, लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं लगती।
यह भी पढ़ें
भारतीय टीम ने चौथी पारी में किया बेहूदा एक्सपेरिमेंट, कप्तान शुभमन गिल के प्लान की निकली हवा
वेस्टइंडीज की टीम ने कर दिया बड़ा कारनामा, टीम इंडिया के लिए 12 साल बाद आया ये शर्मिंदगी वाला दिन