A
Hindi News टेक न्यूज़ Vivo ला रहा 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, कंपनी ने कंफर्म की लॉन्चिंग

Vivo ला रहा 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, कंपनी ने कंफर्म की लॉन्चिंग

Vivo T4 Lite 5G भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। चीनी कंपनी का यह पहला 6000mAh बैटरी वाला फोन होगा, जो 10,000 रुपये से कम कीमत में आएगा।

Vivo T4 Lite 5G- India TV Hindi Image Source : VIVO INDIA वीवो T4 लाइट जल्द होगा लॉन्च

Vivo जल्द भारत में एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। चीनी ब्रांड का यह फोन Vivo T4 Lite 5G के नाम से आएगा, जिसमें 6000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। कंपनी ने अपने इस अपकमिंग फोन की भारत में लॉन्चिंग आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दी है। इससे पहले कंपनी ने Vivo T4 सीरीज में अल्ट्रा मॉडल को पिछले सप्ताह भारत में उतारा है, जिसकी आज यानी 18 जून से सेल शुरू हो रही है। वीवो T4 Lite में मीडियाटेक का एंट्री लेवल 5G प्रोसेसर मिल सकता है और इसकी कीमत 10,000 रुपये की रेंज में हो सकती है।

Vivo T4 Lite 5G की लॉन्चिंग कंफर्म

वीवो का यह बजट फोन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T3 5G का अपग्रेड होगा। इसे जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अभी रिवील नहीं की है। हालांकि, कंपनी ने कंफर्म किया है कि इसमें 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देगा। यह संभवतः कंपनी का पहला फोन होगा, जो 10,000 रुपये की कीमत में आएगा, जिसमें 6000mAh की बैटरी मिलेगी। पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T3 Lite में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

वीवो ने यह भी कंफर्म किया है कि यह फोन इस सेगमेंट का पहला डिवाइस होगा, जो 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करेगा। फोन में इसके अलावा कई AI बेस्ड फीचर भी दिए जाएंगे। Vivo T4 Lite 5G को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी लिस्ट किया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर काम करेगा। इसमें 8GB रैम और 256GB तक का स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है।

Vivo का यह फोन भारत में लॉन्च हो चुके iQOO Z10 Lite 5G का रीब्रांड मॉडल होगा। फोन के सभी फीचर्स लगभग एक जैसे हो सकते हैं। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस अपकमिंग फोन में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-

भूकंप से पहले स्मार्टवॉच करेगी अलर्ट, गूगल ने Wear OS में जोड़ा खास फीचर, जानें कब से मिलेगा