A
Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ: दूध देने से पहले बर्तन में थूकता था दूधिया, CCTV में कैद हुई घटना तो मचा बवाल, वीडियो देख सहमे ग्राहक

लखनऊ: दूध देने से पहले बर्तन में थूकता था दूधिया, CCTV में कैद हुई घटना तो मचा बवाल, वीडियो देख सहमे ग्राहक

सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी दूधवाला दूध देने से पहले कई बार उसमें थूकता है। इसके बाद ग्राहक को दूध देकर चला जाता है। हालांकि, उसे सीसीटीवी कैमरे के बारे में नहीं पता था और वह कैमरे के नीचे खड़े होकर ही गंदी हरकत कर रहा था।

milkamn spitt- India TV Hindi Image Source : INDIA TV दूध में थूकता दूधिया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में "थूक जिहाद" का मामला सामने आया है। यहां दूधिया बर्तन में थूक कर दूध देता था। दूधिया के थूकने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घर के मालिक ने सीसीटीवी वीडियो देखा तो वह हैरान रह गया और आरोपी दूधिये के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ग्राहक ने सीसीटीवी वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दूधिया साफ तौर पर दूध वाले बर्तन में थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह वही दूध ग्राहक को दे देता है।

पप्पू नाम का व्यक्ति ग्राहकों को दूध देने से पहले उसमें थूकता था। पप्पू ने लव शुक्ला नाम के एक व्यक्ति को थूककर दूध दिया। उसकी यह हरकत घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद हिंदू महासभा ने गोमती नगर थाने में आरोपी दूधिये के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

सनातन धर्म पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ "थूक जिहाद"

सनातन धर्म पार्टी के अध्यक्ष लव शुक्ला के साथ "थूक जिहाद" का मामला सामने आया है। उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है। दूधिया ने लव शुक्ला के यहां थूककर दूध दिया था। लव ने खुद ही सीसीटीवी वीडियो देखा तो हैरान रह गए। इसके बाद वह मोहल्ले के ही तीन और लोगों को साथ लेकर गोमतीनगर थाने शिकायत करने पहुंचे। उनके साथ हिंदु महासभा से शिशिर चतुर्वेदी भी थे। सभी लोगों ने शिकायत देने के साथ ही आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पप्पू बनकर दूध बांट रहा था शरीफ

लव शुक्ला ने बताया कि लोग जिस दूधिये को हिंदू समझकर दूध ले रहे थे। वह मुस्लिम निकला। दुधिये का नाम पप्पू है, लेकिन इस घटना के बाद खुलासा हुआ कि उसका असली नाम शरीफ है। वह मुस्लिम समुदाय से है। अब पीड़ित का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस बीच लोगों ने "थूक जिहाद" के विरोध में प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

शिकायतकर्ता ने क्या कहा?

इस मामले की शिकायत करने वाले लव शुक्ला ने बताया कि वह विनय खंड में रहते हैं। शनिवार (5 जुलाई) को जब वह रोज की तरह अपना सीसीटीवी चेक कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि उनका दूधिया दूध देने से पहले बर्तन में थूक रहा है। इसके बाद वही दूध उनके घर देकर चला गया। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत की है। उन्होंने कहा कि यह दूधिया छोटे-छोटे बच्चों का खाना भी दूषित कर रहा है। इसलिए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।