A
Hindi News वायरल न्‍यूज छी...छी...छी! ट्रेन के टॉयलेट में चाय की केतली धोते दिखा शख्स, Video देखते ही लोगों का दिमाग हुआ खराब

छी...छी...छी! ट्रेन के टॉयलेट में चाय की केतली धोते दिखा शख्स, Video देखते ही लोगों का दिमाग हुआ खराब

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रेन के टॉयलेट में चाय की केतली को साफ कर रहा है।

ट्रेन के टॉयलेट में केतली धोता शख्स- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA ट्रेन के टॉयलेट में केतली धोता शख्स

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चाय विक्रेता ट्रेन के टॉयलेट में चाय की केतली धोते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि कैसे यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

ट्रेन के टॉयलेट में चाय की केतली धोते दिखा शख्स

वायरल क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि एक चायवाला ट्रेन के गंदे टॉयलेट में केतली को उस मग से धोता है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर शौच के बाद हाथ धोने के लिए किया जाता है। वीडियो में शख्स बड़े आराम से टॉयलेट का दरवाजा खोलता है और अंदर जाकर केतली को साफ करने लगता है। यह नजारा इतना घिनौना है कि इसे देखकर किसी का भी चाय पीने का मन खत्म हो जाए।

वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है। फिलहाल ये वीडियो हमने @BhanuNand नाम के यूजर के अकाउंट से लिया है। जहां ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं और आप ट्रेन में सफर करते हुए चाय पी लेते हैं, तो यह वीडियो आपके लिए ही है।" वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। कई यूजर्स ने इसे “घिनौना” और “सेहत के साथ खिलवाड़” करार दिया। एक यूजर ने लिखा, “अब से ट्रेन में चाय पीने से पहले दस बार सोचूंगा।” वहीं, कुछ लोगों ने रेलवे से सख्त कार्रवाई की मांग की है, जबकि कुछ ने यह भी सुझाव दिया कि ट्रेनों में खानपान सेवाओं की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए एक स्वतंत्र जांच कमेटी बनाई जाए।

रेलवे सेवा की तरफ से मिला ये जवाब

एक अन्य ने यूजर ने रेलवे को टैग कर रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया। जिसका जवाब @RailwaySeva के एक्स हैंडल से दिया गया और कहा गया कि, "यह वीडियो जानबूझकर वायरल होने के इरादे से बनाया गया है। सबसे पहले, भारतीय रेलवे के अंतर्गत कोई भी आधिकारिक खानपान कर्मचारी ऐसे बर्तनों का उपयोग नहीं करता है। दिखाया गया बर्तन नया है और स्पष्ट रूप से वीडियो के उद्देश्य के लिए तैयार किया गया है। दिखाए गए व्यक्ति का भारतीय रेलवे की छवि को खराब करने के उद्देश्य से अपमानजनक सामग्री बनाने का इतिहास रहा है। उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है, और हम आपसे आग्रह करते हैं कि ऐसी भ्रामक सामग्री को बढ़ावा न दें या प्रसारित न करें।"

पहले भी सामने आ चुके हैं इस तरह के वीडियो

वायरल वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह वीडियो किस ट्रेन और कब का है। इससे पहले भी रेलवे की खानपान सेवाओं को लेकर कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जैसे पैंट्री कर्मचारी द्वारा गंदे पानी से बोतलें भरना या अस्वच्छ परिस्थितियों में खाना बनाना। यह पहली बार नहीं है जब रेलवे की स्वच्छता और खानपान सेवाओं पर सवाल उठे हैं। पिछले कुछ सालों में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें ट्रेनों में अस्वच्छता और लापरवाही के मामले सामने आए हैं। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

80 साल की बुजुर्ग अम्मा ने चलाया ट्रैक्टर, Video में दिखा दादी का दम

मालिक पर न्योछावर गाय की ममता, शख्स की जान खतरे में देख बचाने दौड़ पड़ीं गौ माता, Video हुआ वायरल