गणपति बप्पा की मूर्ति लिए सड़क पर नाचते दिखे नन्हे भक्त, बच्चों की सच्ची भक्ति देख झूम उठेगा आपका मन
वायरल न्यूज | Aug 30, 2025, 01:46 PM IST
इंस्टाग्राम पर एक महिला ने बच्चों का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- आज मैंने इन बच्चों को हाथ से बनी एक छोटी सी गणपति की मूर्ति लिए, सड़कों पर खुशी से चलते देखा। उनकी खुशी कितनी पवित्र और सरल थी, और मुझे एहसास हुआ कि यही इस त्योहार का असली सार है। मासूमियत, भक्ति, एकजुटता।