A
Hindi News वायरल न्‍यूज गोलगप्पे ने हिला दिया महिला का जबड़ा, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

गोलगप्पे ने हिला दिया महिला का जबड़ा, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उसके साथ किए जा रहे दावे को जानकर आप भी पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या दिखा और क्या दावा है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता है जब कुछ अतरंगी या फिर अजीब वीडियो देखने को न मिले। इसके अलावा हैरान करने वाले मामले भी हमें सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर ही देखने को मिलते हैं। आप भी तो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आपने भी ऐसे कई तरह के खूब सारे वीडियो देखे होंगे जिसने आपका दिमाग हिला दिया होगा या फिर आपको बुरी तरह से हैरान कर दिया होगा। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला किसी क्लिनिक में बैठी हुई है। वो मुंह खोले बैठी हुई है और डॉक्टर उसके जबड़े को खींचता और एडजस्ट करता हुआ नजर आ रहा है। वो इसके लिए काफी जोर लगा रहा है। अब ऐसा क्यों हो रहा है, वो बताते हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए जो दावा किया गया है उसके मुताबिक महिला ने गोलगप्पा खाने के लिए मुंह ज्यादा खोल दिया है जिसके कारण उसका जबड़ा हिल गया। मतलब गोलगप्पे के चक्कर में महिला का जबड़ा हिल गया।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 63 हजार लोगों ने देख लिया है मगर यह जानकारी नहीं दी गई है कि वीडियो कब और कहां का है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अच्छा है, मैं गोलगप्पा नहीं खाता हूं। दूसरे यूजर ने लिखा- हम सब खाते हैं मगर ऐसा नहीं करते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- अब क्या ही बोलूं। एक अन्य यूजर ने लिखा- एक नया डर सामने आ गया।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

जिंदगी के असली मजे तो ये ले रहे हैं, Video देख कई लोगों को होने लगेगी जलन

34 रुपए में 6.5 किलोमीटर! नाराज हुआ डिलीवरी बॉय तो कर डाला ये काम, Video आप भी देखें