आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर कई पहाड़ी इलाकों के वीडियो देखे होंगे जहां बर्फबारी के बाद हालत खराब हो गए हैं। मगर ऐसा नहीं है कि हर जगह बर्फबारी के बाद हालात खराब हो गए हैं। कुछ जगह बहुत ही सुंदर लग रहे हैं। कुछ लोग अच्छी जगह पर हैं और वो वहां बर्फबारी के बाद गजब का आनंद उठा रहे हैं और आप जब उन्हें मजे करते देखेंगे तो शायद आपको भी जलन होने लगेगी या फिर अपनी किस्मत पर रोना आ जाएगा। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
मजे करते लड़कों का वीडियो वायरल
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर बर्फबारी के बाद गजब का नजारा हो गया है। सड़क से बर्फ को किनारे कर दिया गया है और वहां गजब का व्यू दिख रहा है। वीडियो में आगे दिखता है कि एक बंदा पहले से ही बर्फ उठाए हाथ में खड़ा है और स्कूटी पर आते लड़कों पर फेंकता है। इसके बाद वो रुक जाते हैं और पीछे से आ रहे बाइक वाले भी रुक जाते हैं। फिर शुरु होता है बर्फ का खेल। वो बर्फ से मजे करते नजर आते हैं और इसी कारण उनका वीडियो वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर rajaparmar_fourty9 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को 56 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा- दूसरों की खुशी में खुश हो जाता हूं। दूसरे यूजर ने लिखा- मैंने दोस्तों को भेजा तो सब AI बता रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- ये खेल तो मैं भी डिजर्व करता हूं। एक अन्य यूजर ने लिखा- कैमरा मैन तुम भी मजे करो।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
34 रुपए में 6.5 किलोमीटर! नाराज हुआ डिलीवरी बॉय तो कर डाला ये काम, Video आप भी देखें
बस में चुपके से लड़की की फोटो ले रहा था युवक, पकड़ा गया, Video में देखें फिर क्या हुआ