इस पूरी दुनिया और हमारे देश में भी हर रोज महिलाओं के साथ सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड़ की खबरें सामने आती रहती हैं। पुलिस द्वारा ऐसे कृत्य करने वालों को सबक भी सिखाया जाता है। हालांकि, इन घटनाओं को लेकर महिलाओं के मन में हमेशा से एक चिंता और भय का माहौल बना रहता है। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बस में सवार एक युवक, बस में बैठी युवती की चुपके से तस्वीर क्लिक कर रहा था। हालांकि, युवती ने उसे ऐसे करते हुए पकड़ लिया। आइए जानते हैं कि फिर क्या हुआ?
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बस में एक युवती ने एक लड़के को बिना अनुमति के चुपचाप तस्वीरें लेते हुए पाया। वीडियो में दिख रहा है कि युवती, युवक का मोबाइल लेकर उसे लॉक खोलने को कहती है। युवक कहता है कि मैं तो बस सेल्फी ले रहा था। युवती ने कहा कि मुझे आप पर भरोसा ही नहीं है। तब जाकर युवक मोबाइल का लॉक खोलता है। जब युवती उसका मोबाइल चेक करती है तो उसमें उसे अपनी फोटो दिखी। युवती बताती है कि वह सतना से पन्ना जा रही थी तब उसे साथ ये घटना हुई है। युवती ने बताया है कि आरोपी शख्स के साथ दो लड़के और थे।
यह वीडियो Ghar Ke Kalesh X हैंडल से लिया गया है।
यूजर्स क्या बोले?
इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए बाबू मणि नाम के एक यूजर ने लिखा- "यह एक पुरानी घटना है। पन्ना पहुंचकर युवती ने लोकल पुलिस से संपर्क किया था। इसके बाद दोनों को (युवक-युवती) को पुलिस स्टेशन ले जाया गया था। पुलिस द्वारा मोबाइल की जांच की गई थी। हालांकि, लंबी प्रक्रिया के कारण युवती ने अदालती मामले को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। इसके बजाय, उसने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस के सामने तस्वीरें हटा दीं।" एक यूजर ने लिखा कि युवक को पुलिस के हवाले कर देना चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- "ये बिल्कुल अस्वीकार्य है। बिना सहमति के किसी की तस्वीरें लेना उत्पीड़न है, जिज्ञासा नहीं। अच्छा हुआ कि युवती ने इसे पकड़ लिया-इस तरह के व्यवहार पर रोक लगाने और दृढ़ता से निपटने की जरूरत है।"
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Corporate में कितने लोगों के होते हैं extramarital affair? लड़की का दावा आपको कर देगा हैरान
चालान से बचने के लिए थार वाले ने लगाया जुगाड़, अब उसका Video हो रहा है खूब वायरल