A
Hindi News वायरल न्‍यूज "उठो अनारकली बजट आ गया, चलो अब इकोनॉमी के एक्सपर्ट बने", ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़, ऐसा रहा यूजर्स का रिएक्शन

"उठो अनारकली बजट आ गया, चलो अब इकोनॉमी के एक्सपर्ट बने", ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़, ऐसा रहा यूजर्स का रिएक्शन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5वीं बार केंद्रीय बजट पेश किया। बजट को लेकर पूरा देश किस तरह से उत्साहित था वह ट्विटर पर आए मीम्स की बाढ़ को देखकर पता चल गया।

बजट को लेकर ट्विटर पर तो मीम्स की बाढ़ आ गई।- India TV Hindi Image Source : TWITTER बजट को लेकर ट्विटर पर तो मीम्स की बाढ़ आ गई।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023 पेश किया। बजट को लेकर पूरा देश किस तरह से उत्साहित था वह ट्विटर पर आए मीम्स की बाढ़ को देखकर पता चल गया। ट्विटर पर #Budget2023 और #IncomeTax टॉप ट्रेंड्स हैं, वहीं #MiddileClass भी ट्रेंड में है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5वीं बार केंद्रीय बजट पेश किया। बजट में जो कुछ भी रहा हो लेकिन सोशल मीडिया पर तो मीम्स देखकर विल्कुल मजा ही आ गया। आप भी देखिए बजट पर शेयर किए गए मीम्स-

जब बजट के दिन आप टीवी पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा देख रहे हों

टैक्स में छूट दे दो भाई

भाषण कौन सुने हम ट्विटर और इंस्टाग्राम मीम्स से ही पूरा बजट समझ लेंगे।

आज हर कॉमर्स वाले स्टूडेंट का दिन है भई

आज के शेयर मार्केट का हाल

दुनिया का बोझ टैक्स पेयर उठाते हैं

बजट को लेकर मीडिल क्लास का हाल

बजट से मीडिल क्लास की आशाएं

हर बजट पर सिगरेट के दाम क्यों बढ़ जाते हैं

जब बजट को लेकर आप इतने सीरियस हों