A
Hindi News वायरल न्‍यूज मां ने बिना देखे बंद कर दी कार की विंडो, अचानक फंस गई बच्ची की गर्दन, फिर जो हुआ...

मां ने बिना देखे बंद कर दी कार की विंडो, अचानक फंस गई बच्ची की गर्दन, फिर जो हुआ...

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां की लापरवाही की वजह से उसकी छोटी सी बच्ची की जान मुश्किल में पड़ गई या फिर ये भी कह सकते हैं कि जान जाते-जाते बच गई।

सांकेतिक तस्वीर।- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA सांकेतिक तस्वीर।

जब भी हम कार से कहीं जाते हैं और कार को पार्किंग में खड़ी करनी होती है। तब हम ये जरूर चेक करते हैं कि कार की सभी खिड़कियां और दरवाजे ठीक से लॉक हैं या नहीं। खासतौर पर हम तब बहुत ज्यादा इस बात का ध्यान रखते हैं जब कार में कोई बच्चा हो। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो हो रहा है, जिसमें एक मां की लापरवाही की वजह से उसकी बच्ची की जान मुश्किल में पड़ जाती है। 

छोटी सी चूक से बच्ची की जान पर बन आई आफत

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्ची कार की खिड़की के बाहर अपनी गर्दन निकालकर बाहर झांक रही है। तभी कार के अंदर अपोजिट साइड में एक महिला है जो कि बच्ची की मां है, वह  कार से उतरती है और गाड़ी का दरवाज़ा लॉक करने के साथ कार का विंडो भी बंद कर देती है। जिससे बच्ची की गर्दन कार विंडो में फंस जाती है और गर्दन दबने की वजह से बच्ची चिल्ला भी नहीं पाती है। तभी बच्ची को दूर से देखने वाला कोई शख्स उसकी मां को इशारा करके बताता है कि बच्ची की गर्दन कार विंडो में फंस गई है। इसके बाद बच्ची के साथ और भी कई लोग बच्ची को बचाने के लिए दौड़ते हैं और फिर मुश्किल से कार की विंडो खोलकर बच्ची को बाहर निकालते हैं।

वीडियो देख अटक जाएगी आपकी सांसें

जिस तरह से बच्ची की गर्दन कार की विंडो में फंसी हुई थी उससे बच्ची की जान भी जा सकती थी लेकिन गनीमत रही कि लोगों ने समय रहते बच्ची को देख लिया और बच्ची की जान बच गई। वीडियो को ट्विटर पर @NoCapFights नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो 6 मिलियन लोगों ने देखा है और 70 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है-   मां ने नोटिस नहीं किया कि बच्ची की गर्दन कार की खिड़की में फंस गई है। 28 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद सबकी सांसें थम गईं।

ये भी पढ़ें:

ऊपर ही नहीं धरती के नीचे भी बहती हैं नदियां

भारत के इस स्टेशन पर उतरने के बाद लोग पैदल ही चले जाते हैं विदेश