A
Hindi News वायरल न्‍यूज बेटी ने कर दिया कुछ ऐसा कि मां का पारा हो गया हाई, Video देख लोगों ने लगाए ठहाके

बेटी ने कर दिया कुछ ऐसा कि मां का पारा हो गया हाई, Video देख लोगों ने लगाए ठहाके

आज के समय में अधिकतर लोग AI का यूज कर रहे हैं। कुछ लोग AI का यूज किसी जानकारी के लिए करते हैं तो वहीं कुछ लोग उसी AI का यूज कारनामा करने के लिए करते हैं और उसी कारनामे का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : IG/PAWANI_AWASTHI_ वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में AI का चलन काफी बढ़ गया है। कोई यूनिक फोटो बनाने के लिए तो कोई कुछ जानकारी निकालने के लिए तो कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपना कंटेंट पोस्ट करने के लिए AI का सहारा ले रहे हैं। आपने भी AI का कभी न कभी यूज तो किया ही होगा। आप भले ही AI का यूज अपने काम के लिए करते होंगे मगर कुछ लोग इसी AI का यूज कांड और कारनामा करने के लिए करते हैं। एक लड़की ने कुछ ऐसा ही किया। आइए उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आपको बता दें कि एक लड़की ने AI की मदद से अपनी फोटो में खुद के साथ एक लड़के भी क्रिएट कर लिया। अब इसके बाद उसने अपनी मम्मी को वो फोटो दिखा दी। उस फोटो को देखने के बाद उसकी मम्मी का पारा हाई हो गया। उसकी मम्मी कहती है, 'ये लड़का कौन है, ये नया दोस्त तुमने कब बना लिया... अभी पापा देख लेंगे तो क्या होगा, क्यों तुम मेरी जान लेने के पीछे पड़ी हो।' जब लड़की बोलती है कि लड़के की सरकारी नौकरी है तो मां और भड़क जाती है कि तो आज ही लाकर बैठा दोगी क्या, अभी कुछ साल तुम्हारी शादी नहीं करवानी ही। आप वायरल वीडियो खुद देखिए।

यहां देखें वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर pawani_awasthi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को 79 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भर-भरकर हंसने वाली इमोजी को कमेंट में शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा- आंटी जी ने तो कास्ट पूछी ही नहीं। दूसरे यूजर ने लिखा- मेरी मम्मी का भी ऐसी ही रिएक्शन था, AI फोटो पर।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

लड़का बाइक चलाता रहा है और लड़की उसे मारती रही, Video देख आपको भी लगेगा बुरा

रील के कीड़े ने भाई को पुलिस थाने पहुंचा दिया, आप भी देखिए जरा वायरल Video