आज के समय में अधिकतर लोग जो सोशल मीडिया पर हैं, उन्हें उस प्लेटफॉर्म पर फेमस होना है और पैसे कमाने हैं। हम यह नहीं कह रहे हैं कि ऐसा सोचने में या फिर इसके लिए मेहनत करने में कुछ भी गलत है लेकिन सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए और पैसे कमाने के लिए हम कैसा कंटेंट बनाते हैं, यह बहुत सोच-समझकर चुनना चाहिए। दरअसल कई सारे लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अपनी जान को भी खतरे में डालते हुए खतरनाक स्टंट करते हैं और ऐसे ही एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है।
बाइक पर स्टंट करते लड़के का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से काफी वायरल हो रहा था जिसमें एक बंदा बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर रहा है। उस वीडियो में नजर आता है एक बंदा चलती बाइक की सीट पर खड़ा है। वहीं उसने अपने दोस्त का हाथ पकड़ा हुआ है जो दूसरी बाइक पर है और वो भी अपनी सीट से उठा हुआ है और एक हाथ से दोस्त का हाथ पकड़ा हुआ है। वो जब स्टंट कर रहे थे, तब सड़क के किनारे एक पुलिस की गाड़ी भी खड़ी नजर आई मगर ये नहीं रुके और वीडियो में स्टंट करते ही दिखे।
पुलिस ने सिखाया सबक
अब यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि वीडियो पुलिस तक पहुंच गया। इसके बाद क्या था, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों वीडियो (स्टंट का और उन्हें हिरासत में लिए हुए) को मिलाकर बिहार पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।
यहां देखें वह वीडियो
वीडियो को बिहार पुलिस ने अपने अकाउंट @bihar_police से वीडियो को पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'रील बनाने के लिए बाइक से स्टंट कर अपनी एवं दूसरे की जान जोखिम में न डालें। ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है।' वीडियो को देखने के बाद कई सारे लोगों ने बिहार पुलिस की तारीफ की है।
ये भी पढ़ें-
लड़का बाइक चलाता रहा है और लड़की उसे मारती रही, Video देख आपको भी लगेगा बुरा




