अमरोहा: जिले के थाना गजरौला इलाके में एक मजेदार मामला सामने आया है। यहां एक सोशल मीडिया पर शोबाजी के चक्कर में थार के साथ स्टंट करता है। उसने इसका वीडियो भी बनाया। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंट कर रहे शख्स को पकड़ लिया। एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें शख्स पुलिस से माफी मांगता नजर आ रहा है। स्टंटबाज की पहचान साहिबे आलम के तौर पर हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा जिस काले रंग की थार से वह स्टंटबाजी कर रहा था, उस गाड़ी को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर सीज कर दिया है।
कार को गोल-गोल घुमा रहा था शख्स
दरअसल, अमरोहा के थाना क्षेत्र गजरौला में नेशनल हाईवे 9 पर स्थित एक रेस्टोरेंट की पार्किंग में शख्स ने थार को गोल-गोल घुमाकर स्टंट किया। शख्स ने इसका वीडियो भी बनवाया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वहीं घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की टीम भी एक्शन मोड में आ गई। वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना गजरौला पुलिस और यातायात पुलिस अमरोहा ने संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई की। पुलिस जांच में सामने आया कि वाहन संख्या यूपी25 डीएक्स 4966 काले रंग की थार गाड़ी से स्टंट किया गया था। पुलिस ने इस थार को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज कर दिया है।
पुलिस ने पकड़ा तो मांगने लगा माफी
वहीं पुलिस गिरफ्त में आने के बाद अमरोहा के छंगा दरवाजा निवासी स्टंटबाज साहिबे आलम अब हाथ जोड़कर माफी मांगता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने उसकी माफी मांगते हुए वीडियो भी अपलोड की है। इस वीडियो में स्टंटबाज साहिबे आलम अब स्टंटबाजी को यातायात नियमों का उल्लंघन बता कर भविष्य में कभी ऐसा ना करने की बात कहते हुए माफी मांग रहा है। पुलिस ने चालक को कड़ी चेतावनी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं और दोबारा ऐसी घटना सामने आने पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। (इनपुट- राजीव शर्मा)
यह भी पढ़ें-