Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली, 279 वनडे मैचों के बाद ऐसा है दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली, 279 वनडे मैचों के बाद ऐसा है दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published : Jan 11, 2026 12:45 pm IST, Updated : Jan 11, 2026 12:45 pm IST
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कैसा रहने वाला है, इसको लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। दोनों के फॉर्म को लेकर बात की जाए तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल के आखिर में खेली गई वनडे सीरीज में शानदार देखने को मिला था, ऐसे में सभी की उम्मीद है कि इस वनडे सीरीज में भी उनका कमाल देखने को मिलेगा। ऐसे में हम आपको रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे में रिकॉर्ड की तुलना करते हुए उनके आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं।
    Image Source : AP
    रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कैसा रहने वाला है, इसको लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। दोनों के फॉर्म को लेकर बात की जाए तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल के आखिर में खेली गई वनडे सीरीज में शानदार देखने को मिला था, ऐसे में सभी की उम्मीद है कि इस वनडे सीरीज में भी उनका कमाल देखने को मिलेगा। ऐसे में हम आपको रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे में रिकॉर्ड की तुलना करते हुए उनके आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं।
  • रोहित शर्मा ने अब तक वनडे फॉर्मेट में कुल 279 मैच खेले हैं तो वहीं विराट कोहली 308 वनडे मैच खेल चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली का 279 वनडे मैचों के बाद कैसा प्रदर्शन था उसके बारे में हम आपको बताएंगे। रोहित ने 279 वनडे मैचों की 271 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 49.21 के औसत से 11516 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 279 वनडे मैचों की 268 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 57.38 के औसत से 13027 रन बनाए थे।
    Image Source : AP
    रोहित शर्मा ने अब तक वनडे फॉर्मेट में कुल 279 मैच खेले हैं तो वहीं विराट कोहली 308 वनडे मैच खेल चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली का 279 वनडे मैचों के बाद कैसा प्रदर्शन था उसके बारे में हम आपको बताएंगे। रोहित ने 279 वनडे मैचों की 271 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 49.21 के औसत से 11516 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 279 वनडे मैचों की 268 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 57.38 के औसत से 13027 रन बनाए थे।
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली की गिनती वनडे फॉर्मेट के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है। रोहित शर्मा के बल्ले से 279 वनडे मैचों में 33 शतकीय और 61 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। विराट कोहली ने 279 वनडे मैचों में 47 शतकीय और 65 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
    Image Source : AP
    रोहित शर्मा और विराट कोहली की गिनती वनडे फॉर्मेट के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है। रोहित शर्मा के बल्ले से 279 वनडे मैचों में 33 शतकीय और 61 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। विराट कोहली ने 279 वनडे मैचों में 47 शतकीय और 65 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
  • रोहित शर्मा का 279 वनडे मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 264 रनों की पारी है, जो वनडे फॉर्मेट में भी अब तक व्यक्तिगत स्कोर के रूप में सबसे अधिक रनों की पारी है। विराट कोहली का 279 वनडे मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर 183 रनों की पारी थी।
    Image Source : AP
    रोहित शर्मा का 279 वनडे मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 264 रनों की पारी है, जो वनडे फॉर्मेट में भी अब तक व्यक्तिगत स्कोर के रूप में सबसे अधिक रनों की पारी है। विराट कोहली का 279 वनडे मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर 183 रनों की पारी थी।
  • रोहित शर्मा जिनको वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के तौर पर भी पहचाना जाता है उन्होंने 279 वनडे मैचों में खेलते हुए 355 छक्के लगाने के साथ 1081 चौके भी लगाए हैं। विराट कोहली जिनको चेज मास्टर के तौर पर पहचाना जाता है उन्होंने 279 वनडे मैचों में 141 छक्के लगाने के साथ 1221 चौके लगाए थे।
    Image Source : AP
    रोहित शर्मा जिनको वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के तौर पर भी पहचाना जाता है उन्होंने 279 वनडे मैचों में खेलते हुए 355 छक्के लगाने के साथ 1081 चौके भी लगाए हैं। विराट कोहली जिनको चेज मास्टर के तौर पर पहचाना जाता है उन्होंने 279 वनडे मैचों में 141 छक्के लगाने के साथ 1221 चौके लगाए थे।
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली का 279 वनडे मैचों के बाद स्ट्राइक रेट को लेकर बात की जाए तो उसमें कोहली थोड़ा सा आगे हैं। रोहित शर्मा का 279 वनडे मैचों के बाद स्ट्राइक रेट 92.85 का है। विराट कोहली का 279 वनडे मैचों के बाद स्ट्राइक रेट 93.79 का था।
    Image Source : AP
    रोहित शर्मा और विराट कोहली का 279 वनडे मैचों के बाद स्ट्राइक रेट को लेकर बात की जाए तो उसमें कोहली थोड़ा सा आगे हैं। रोहित शर्मा का 279 वनडे मैचों के बाद स्ट्राइक रेट 92.85 का है। विराट कोहली का 279 वनडे मैचों के बाद स्ट्राइक रेट 93.79 का था।