Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कॉन्ट्रोवर्सी किंग है ये एक्टर, बहन ने लगाई ब्लॉकबस्टर की झड़ी खुद हुआ फ्लॉप, अब बना पार्टियों की शान

कॉन्ट्रोवर्सी किंग है ये एक्टर, बहन ने लगाई ब्लॉकबस्टर की झड़ी खुद हुआ फ्लॉप, अब बना पार्टियों की शान

अश्मित पटेल ने फिल्मों में करियर बनाने की कोशिश तो की, लेकिन उन्हें दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल्स में भी अपना नसीब आजमाया और अब डीजे बनकर पार्टियों की शान बढ़ा रहे हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 13, 2026 07:00 am IST, Updated : Jan 13, 2026 07:00 am IST
ashmit patel- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ASHMITPATEL अश्मित पटेल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया। उन्होंने ब्लॉकबस्टर 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू किया था और इसके बाद कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं। अमीषा की ही तरह उनके भाई अश्मित पटेल ने भी फिल्मों का रुख किया, लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिली जिसकी उन्हें उम्मीद थी। अश्मित पटेल 13 जनवरी को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और रियेलिटी शो बिग बॉस 4 के सेकेंड रनरअप भी रहे हैं, लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां अपनी निजी जिंदगी को लेकर बटोरीं। आज अभिनेता के जन्मदिन पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

विदेश से की है पढ़ाई

अश्मित पटेल एक बड़े घराने से ताल्लुक रखते हैं। वो वकील और राजनेता रजनी पटेल के पोते और अमित पटेल-आशा पटेल के बेटे हैं। मुंबई में स्कूलिंग के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए यूएस चले गए और साल 2000 में बैचलर डिग्री पूरी की। इसके बाद अश्मित मुंबई आए और अपनी बहन अमीषा पटेल की ही तरह फिल्मों और अभिनय की दुनिया को करियर के तौर पर चुना। लेकिन, अपने करियर से ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में छाए रहे।

फिल्मों और रियेलिटी शोज में आजमाई किस्मत

अश्मित पटेल ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्मी दुनिया में कदम रखे और फिर 2003 में 'इंतहा' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद वह 2004 में आई सुपरहिट फिल्म 'मर्डर' में नजर आए। इसके बाद उन्होंने 'नजर', 'सिलसिले', 'फाइट क्लब', 'कुड़ियों का है जमाना', 'दिल दिया है' और 'टॉस' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी। फिल्मों में किस्मत नहीं चली तो उन्होंने टीवी का रुख किया और 2007 में 'फियर फैक्टर इंडिया 2' और 'बिग बॉस 4', 'झलक दिखला जा 5' जैसे रियेलिटी शोज में भी हिस्सा लिया।

विवादों में घिरा नाम

अश्मित पटेल वर्ष 2010 में 'बिग बॉस 4' में नजर आए। शो के दौरान पाकिस्तान की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन वीना मलिक से उनकी नजदीकियां काफी चर्चा में रहीं।  दोनों का रोमांस इस कदर हावी था कि कई फुटेज मेकर्स को उन्हें कट करने पड़े थे। शो खत्म होने के बाद वीना मलिक ने वीना मलिक ने एक इंटरव्यू में ये तक कह दिया था कि बिग बॉस सीजन 4 के दौरान अश्मित पटेल उनके इनरवियर धोते थे और इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा था कि वह अश्मित से प्यार नहीं करतीं।

इन एक्ट्रेसेस से जुड़ा नाम

अश्मित फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे। वीना मलिक के अलावा उनका नाम बॉलीवुड अभिनेत्री रिया सेन से भी जुड़ा था। लेकिन, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद उनका नाम सारा खान से भी उनका नाम जुड़ा। वहीं एक्ट्रेस महक चहल से उनकी सगाई भी हुई थी, लेकिन ये सगाई टूट गई। अश्मित अभी भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और ओटीटी पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस बीच वह बतौर डीजे भी पहचान हासिल कर चुके हैं और कई पार्टियों की शान बढ़ाते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ेंः 5 साल की हुईं वामिका, अनुष्का शर्मा ने बेटी के बर्थडे पर लिखा खास मैसेज, मदरहुड पर कही खूबसूरत बात

प्रियंका-कैटरीना पर पड़ती थी भारी, अजय देवगन-अक्षय खन्ना की बनी हीरोइन, पीक पर छोड़ी फिल्में, अब करती हैं ये काम

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement