संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने देश के कोने-कोने से लोग आते हैं। दिन पर दिन उनकी ख्याति बढ़ती जा रही है। सिर्फ आम लोग ही नहीं, कई बड़े बॉलीवुड सितारे, क्रिकेट जगत के खिलाड़ी और यहां तक की राजनेता भी उनसे आशीर्वाद लेने, उनसे अपने मन की बातें साझा करने पहुंचते हैं। अनुष्का शर्मा, विराट कोहली से लेकर शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा तक कई चर्चित हस्तियां स्वामी जी के दरबार में हाजिरी लगा चुकी हैं। अब 90 के दशक के चर्चित सिंगर कुमार सानू भी संत प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने उनके दरबार पहुंचे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है।
संत प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे कुमार सानू
कुमार सानू वृंदावन स्थित प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे, जहां उन्होंने महाराज जी को अपना परिचय दिया और बताया कि वह अब तक 27 हजार से ज्यादा गाने गा चुके हैं। उन्होंने महाराज जी के दरबार में 'जब कोई बात बिगड़ जाए' गाना भी गाया। सिंगर ने हाथ जोड़कर स्वामी जी से अपने मन की बात की और कहा - 'मुझे बस आपका आशीर्वाद चाहिए, ताकि मैं जो भी कर रहा हूं उससे और भी बेहतर कर सकूं।'
कुमार सानू को प्रेमानंद महाराज ने दी नसीहत
कुमार सानू की बात सुनने के बाद प्रेमानंद महाराज ने उन्हें जरूरी नसीहत भी दी। उन्होंने सिंगर से कहा- 'आपने पूर्व में काफी अच्छे काम और तप किए हैं, जिसके चलते आपको इतनी लोकप्रियता मिली है। अब आपको कुछ ऐसा करने की कोशिश करना चाहिए कि इससे नीचे ना जाएं। ऐसा भजन, पुण्य, परोपकार करिए कि आपका यश दिन पर दिन और बढ़े। अब आपको इस स्तर से नीचे नहीं जाना है।' इस पर कुमार सानू ने हामी भरते हुए महाराज जी की बात स्वीकार की और फिर उनका आशीर्वाद लिया।
ये बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंच चुके हैं
बता दें, कुमार सानू से पहले भी कई बड़े कलाकार प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंच चुके हैं। अनुष्का शर्मा, विराट कोहली तो अक्सर ही संत प्रेमानंद महाराज के दरबार जाते रहते हैं। वहीं शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, आशुतोष राणा, बी प्राक, हेमा मालिनी, मीका सिंह, बादशाह, देबीना बनर्जी, गुरमीत चौधरी और रवि किशन सहित कई सितारे संत प्रेमानंद जी के दरबार में पहुंचकर उनके चरणों में माथा टेक चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः महादेव की भक्ति में लीन हुईं अनन्या पांडे, माथे पर चंदन लगाए शिव के दरबार में टेका माथा, कैप्शन ने जीता फैंस का दिल