रियल्टी फर्म सुरक्षा ग्रुप ने सोमवार को कहा कि उसने नोएडा में 'जेपी विश टाउन' के 63 टावर में लगभग 6000 फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। बताते चलें कि सुरक्षा ग्रुप ने साल 2024 में दिवाला प्रक्रिया के जरिये जेपी ग्रुप की कंपनी जेपी इन्फ्राटेक लिमिटेड (JIL) का अधिग्रहण किया था। मुंबई की सुरक्षा ग्रुप ने अपनी अंतिम समाधान योजना में अटके हुए अलग-अलग हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में लगभग 20,000 घरों को पूरा करने और घर खरीदारों को कब्जा देने का वादा किया था। सुरक्षा ग्रुप ने अपने एक बयान में कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में 'जेपी विश टाउन' के 63 टावरों में 5989 घरों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है।
3135 घरों वाले 31 टावर के लिए मिल चुका है कब्जा प्रमाणपत्र
सुरक्षा ग्रुप ने अपने बयान में आगे कहा कि उन्होंने 3135 घरों वाले 31 टावरों के लिए पहले ही कब्जा प्रमाणपत्र (ओसी) प्राप्त कर लिया है। सुरक्षा ग्रुप ने कॉसमॉस, क्लासिक, केंसिंग्टन बुलेवार्ड अपार्टमेंट्स, केंसिंग्टन पार्क अपार्टमेंट्स, केंसिंग्टन पार्क हाइट्स और पेबल कोर्ट के अलावा 32 टावरों के लिए भी ओसी के लिए आवेदन किया हुआ है। इन 32 टावरों में कुल 2854 घर हैं। कंपनी को उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में इन 32 टावरों के लिए भी उसे कब्जा प्रमाणपत्र मिल जाएगा।
जोर-शोर से चल रहा है बचे हुए टावरों का निर्माण कार्य
जेपी इन्फ्राटेक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जश पंचमिया ने कहा, ''हर साल सर्दी के दौरान बढ़ने वाले वायु प्रदूषण के कारण GRAP नियमों से निर्माण गतिविधियों पर भारी पाबंदियां लगाए जाने के बावजूद हम अपने ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और समाधान योजना में दी गई समयसीमा के अनुसार काम सौंपने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि बाकी टावरों के लिए निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। कंपनी ने समाधान योजना के अनुसार इन टावरों को सौंपने का भरोसा जताया है।



































