Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रियंका-कैटरीना पर पड़ती थी भारी, अजय देवगन-अक्षय खन्ना की बनी हीरोइन, पीक पर छोड़ी फिल्में, अब करती हैं ये काम

प्रियंका-कैटरीना पर पड़ती थी भारी, अजय देवगन-अक्षय खन्ना की बनी हीरोइन, पीक पर छोड़ी फिल्में, अब करती हैं ये काम

प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ रेस में एक और एक्ट्रेस भी थी, जो एक्टिंग के मामले में इन पर भारी पड़ती थी। बॉलीवुड के हर बड़े सुपरस्टार संग काम करने के बाद अचानक इस हसीना ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और अब क्या करती हैं, जानें

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 12, 2026 06:32 pm IST, Updated : Jan 12, 2026 06:52 pm IST
Priyanka chopra rimi sen katrina kaif- India TV Hindi
Image Source : PRIYANKA RIMI SEN KATRINA INSTAGRAM प्रियंका चोपड़ा, रिमी सेन और कैटरीना कैफ।

सफलता अक्सर कड़ी मेहनत, लगातार संघर्ष और कई चुनौतियों को पार करने के बाद मिलती है। बॉलीवुड भी इससे अलग नहीं है। कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा, जबकि कुछ कलाकार कम समय में ही शोहरत की ऊंचाइयों तक पहुंचे। ऐसी ही एक अभिनेत्री थीं, जिन्होंने न सिर्फ नाम और पहचान बनाई, बल्कि अपने दौर की टॉप एक्ट्रेसेज में भी गिनी गईं। सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे सितारों के साथ भी इनकी जोड़ी खूब जमी। हालांकि हैरानी की बात यह है कि इतनी सफलता के बावजूद उन्होंने खुद ही फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। यह अभिनेत्री कोई और नहीं, बल्कि रिमी सेन हैं। अब रिमी कहां हैं और क्या कर रही हैं, जानें।

बड़ी फिल्मों में बड़े सितारों संग किया काम

रिमी सेन ने साल 2003 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘हंगामा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर की थी और अपनी सादगी व कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था। पहली ही फिल्म की सफलता ने उन्हें इंडस्ट्री में मजबूत शुरुआत दिलाई और जल्द ही वह लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने लगीं। 2000 के दशक में रिमी सेन बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्रियों में शुमार थीं। उन्हें सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, जॉन अब्राहम जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिला। वह ‘बागबान’ (2003), ‘धूम’ (2004), ‘गरम मसाला’ (2005), ‘क्यों की’ (2005), ‘फिर हेरा फेरी’ (2006), ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ (2006) और ‘जॉनी गद्दार’ (2007) जैसी हिट और चर्चित फिल्मों का हिस्सा रहीं। उसी दौर में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और अन्य कई नई अभिनेत्रियां भी इंडस्ट्री में कदम रख रही थीं और कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही थी।

akshay kumar rimi sen

Image Source : STILL FROM HERA PHERI
रिमी सेन और अक्षय कुमार।

क्यों बनाई फिल्मों से दूरी?

जब रिमी सेन का करियर पूरी रफ्तार पर था, तब उन्होंने अचानक फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाने का फैसला कर सभी को चौंका दिया। करीब आठ साल तक बॉलीवुड में सक्रिय रहने के बाद उन्होंने अभिनय छोड़ने का मन बना लिया, जबकि उन्हें लगातार नए प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिल रहे थे। बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रिमी ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह खुद बताई थी। उनके मुताबिक उन्हें एक जैसे रोल ऑफर किए जा रहे थे और उनका काम में इंटरेस्ट खत्म होता जा रहा था। रिमी सेन ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में मेरी दिलचस्पी खत्म हो गई थी। ऑफर्स एक जैसे होते जा रहे थे। मुझे सिर्फ कॉमेडी फिल्मों में ही रोल मिल रहे थे। मैंने अपने करियर की शुरुआत टॉप ब्रैकेट से की थी, इसलिए न तो मैं और ऊपर जा सकती थी और न ही नीचे।' अब हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में फिर से बातचीत की है। इस दौरान उनसे पूछा गया कि 'हंगामा' से लेकर अभी तक की जर्नी आपकी बॉलीवुड में और फिर दुबई आना, क्या वो स्ट्रेटिजिक मूव था?

यहां देखें वीडियो

अब रिमी ने खुद बताई वजह

इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं, 'मुझे लगता है कि इंडस्ट्री महिलाओं के लिए टाइमस्पैन लंबा नहीं है। लड़के तो हमेशा राज करते हैं क्यों मेल डॉमिनेंट इंडस्ट्री है। आज भी शाहरुख खान और सलमान खान 30 सालों से राज कर रहे हैं और सेम ऐज की हीरोइन जो उनके साथ काम करती थीं, वो आज भी या तो सपोर्टिंग कास्ट में हैं, अब उनकी बेटियां भी उनकी हीरोइन हैं। कई उनकी मां भी बन रही हैं। महिलाओं का टाइम स्पैन बहुत छोटा है औरतों का इंडस्ट्री में, इसलिए मैंने पहले ही तय कर लिया था, इंडस्ट्री में रहूंगी, इवेंट्स करूंगी, फिल्म्स करूंगी, जितना हो सकेगा पैसे कमाऊंगी, कमा के निकल आऊंगी और फिर मैं प्रोडक्शन में घुसूंगी तो फिर मैंने प्रोडक्शन चालू किया और मैंने 'बुधिया सिंह' बनाया, उसको नेशनल अवॉर्ड मिला। एक बिजनेस में घुस गई हूं, अभी मैं सेफ हूं। अभी मुझे कैमरे के सामने आने का कोई शौक नहीं है। लाइफ में आर्थिक सुरक्षा जरूरी है और मैं वहां तक पहुंच गई हूं, कोई भी काम करो, कैमरे के आगे या पीछे बस स्ट्रेस नहीं होना चाहिए।'

अब कहां रहती हैं रिमी

बता दें, बॉलीवुड छोड़ने के बाद रिमी विदेश चली गई थी और अब वो दुबई में सेटल हो गई हैं और वहीं उनका ज्यादा वक्त बीतता है। वो पर्दे के पीछे बतौर प्रोड्यूसर काम करती हैं और कई इवेंट्स में भी हिस्सा लेती हैं। रिमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। फिलहाल उनका लुक काफी बदल गया है, वो अब भी हसीन लगती हैं।

ये भी पढ़ें: Anupama: प्रार्थना की गोद भराई में होगा गौतम का तांडव, शर्मनाक हरकत देख आग बबूला होगी अनुपमा, लेगी रौद्र रूप

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी की बेटी हुई घरेलू हिंसा शिकार, परिधि के जख्म देख उठाएंगी बड़ा कदम

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement