Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कौन हैं मल्लिका प्रसाद? 'मर्दानी 3' की विलेन 'अम्मा', जिससे है शिवानी शिवाजी रॉय का सामना

कौन हैं मल्लिका प्रसाद? 'मर्दानी 3' की विलेन 'अम्मा', जिससे है शिवानी शिवाजी रॉय का सामना

रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में वापसी कर रही हैं, लेकिन इस बार 'मर्दानी 3' में उनका सामना किसी पुरुष विलेन से नहीं बल्कि महिला विलेन से है। ट्रेलर में इस फीमेल विलेन को देखते ही उसकी चर्चा शुरू हो गई है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 12, 2026 11:07 pm IST, Updated : Jan 12, 2026 11:07 pm IST
mallika prasad- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE SCREEN GRAB YRF कौन है मर्दानी 3 की अम्मा?

2026 सिने प्रेमियों के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। 'धुरंधर 2' से लेकर 'टॉक्सिक' जैसी फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। अब हाल ही में रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 3' का ट्रेलर जारी जारी हुआ है, जिसके साथ एक बार फिर रानी मुर्खजी एक बार फिर 'शिवानी शिवाजी रॉय' के किरदार में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म के ऐलान के साथ ही शिवानी शिवाजी रॉय के फैंस बेहद खुश हो गए हैं। मर्दानी 3 के ट्रेलर में रानी मुखर्जी के अंदाज के साथ-साथ फिल्म की फीमेल विलेन 'अम्मा' की भी काफी चर्चा है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर इस किरदार में नजर आई अभिनेत्री कौन है। तो चलिए  आपको फिल्म की फीमेल विलेन के बारे में बताते हैं।

अम्मा से है शिवानी शिवाजी रॉय का सामना

इस बार मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी का सामना एक ऐसी महिला विलेन से है जो चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग की सरगना है। इस फीमेल विलेन का नाम है अम्मा, एक खतरनाक और बेरहम महिला, जिसकी भूख की भेंट 93 छोटी लड़कियां चढ़ चुकी हैं। ट्रेलर में ये फीमेल विलेन क्रूर और डरावनी लग रही है और उसकी मौजूदीग ही भय पैदा कर देती है। सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय को इस महिला विलेन अम्मा को पकड़ने की जिम्मेदारी मिली है, जिसका किरदार अभिनेत्री मल्लिका प्रसाद ने निभाया है।

कौन है मर्दानी 3 की विलेन अम्मा?

ट्रेलर में अम्मा के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस मल्लिका प्रसाद की बात करें तो वह एक अनुभवि एक्ट्रेस, थिएटर आर्टिस्ट, डायरेक्टर और एक्टिंग कोच हैं। मल्लिका बैंगलोर की रहने वाली हैं और लंदन के गोल्ड स्मिथ कॉलेज से परफॉर्मेंस मेकिंग में मास्टर्स किया है। इसके अलावा उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल की है।

मल्लिका प्रसाद का करियर

मल्लिका प्रसाद ने 1999 में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और कन्नड़ फिल्म 'कनूर हेग्गदिथि' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'गरवा', 'माआ मयूरी' और 'मुस्संजया कथा प्रसंगा' जैसी फिल्मों में अभिनय से वाहवाही लूटी। हाल ही के सालों में वह नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज 'द किलर सूप' और अनुराग कश्यप की फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार' में नजर आई थीं। उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म 'माई एला' का निर्देशन भी किया है, जिसे कई अवॉर्ड भी मिले हैं। मल्लिका प्रसाद कन्नड़ ऑडियंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं और अब हिंदी सिने प्रेमियों के बीच भी तहलका मचा रही हैं।

ये भी पढ़ेंः 5 साल की हुईं वामिका, अनुष्का शर्मा ने बेटी के बर्थडे पर लिखा खास मैसेज, मदरहुड पर कही खूबसूरत बात

प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे कुमार सानू, सुनाया गाना, मिली ऐसी नसीहत भावुक हो गए सिंगर

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement