Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में बड़ा हादसा, ईरान विरोधी रैली में घुसे ट्रक ने लोगों को रौंदा, रेजा पहलवी के कई समर्थक घायल

अमेरिका में बड़ा हादसा, ईरान विरोधी रैली में घुसे ट्रक ने लोगों को रौंदा, रेजा पहलवी के कई समर्थक घायल

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक ट्रक ने रेजा पहलवी के समर्थकों को कुचल दिया है। प्रदर्शन के दौरान पहलवी के समर्थकों की भीड़ में ट्रक घुस गया और लोगों को कुचल दिया।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 12, 2026 09:15 am IST, Updated : Jan 12, 2026 10:33 am IST
los angeles reza Pahlavi supporters truck accident- India TV Hindi
Image Source : ANI/X (@PAHLAVIREZA) सांकेतिक फोटो।

ईरान में बड़े स्तर पर जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन में अब तक 500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ईरान को कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं। इस बीच अमेरिका के लॉस एंजेलिस से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक रैली के दौरान एक ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। घटना उस वक्त हुई जब ईरान के निर्वासित काउन प्रिंस मोहम्मद रेजा पहलवी के समर्थक ईरान में जारी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सड़कों पर उतरे थे।

कैसे हुआ हादसा?

सामने आई जानकारी के मुताबिक, लोग लॉस एंजेलिस के वेस्टवुड इलाके में विलशायर फेडरल बिल्डिंग के बाहर जमा हुए थे। तभी ईरान की राजशाही के विरोधी संगठन MEK का स्टिकर लगे एक ट्रक ने प्रोटेस्ट कर रहे लोगों को कुचल दिया और तेजी से निकल गया। इस हमले में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।

ट्रक पर लिखा था ईरान से जुड़ा संदेश

ट्रक पर ईरान के इतिहास से जुड़ा राजनीतिक संदेश लिखा था जिसमें 1953 के तख्तापलट की भी चर्चा थी। घटना में शामिल ट्रक के किनारे पर लिखा था- "No Regime"। ट्रक पर लिखा था कि अमेरिका 1953 को मत दोहराओ। पुलिस ने लोगों को कुचलने वाले ट्रक चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है।इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने ट्रक चालक पर हमला करने की कोशिश भी की, जिसे पुलिस ने रोक दिया।

सेंट्रल पेरिस में मार्च

आपको बता दें कि ईरान में बेरोजगारी और भुखमरी के खिलाफ जारी प्रोटेस्ट की गूंज अब दूसरे देशों में भी सुनाई देने लगी है। रविवार को हजारों लोगों ने ईरान में प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सेंट्रल पेरिस में मार्च किया। इस दौरान कई लोगों ने ईरानी राजशाही के झंडे लहराए। भीड़ में शामिल कुछ लोगों के हाथों में इज़रायल और अमेरिका के झंडे भी दिखे। ये लोग ईरान में निर्वासित क्राउन प्रिंस रेज़ा पहलवी की सत्ता में वापसी के पक्ष में हैं।

ये भी पढ़ें- चौंकाने वाली खबर, डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को 'वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति' बताया, खुद पोस्ट करके किया दावा

वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज से मीटिंग के बाद सामने आया ट्रंप का बयान, ईरान को लेकर बोले- "हद पार हो गई"

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement