Netherlands squad for T20 World Cup 2026: T20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में टूर्नामेंट के लिए एक यूरोपियन टीम का ऐलान हो गया है। क्रिकेट नीदरलैंड ने भारत और श्रीलंका में होने वाले ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह नीदरलैंड टीम का लगातार छठा T20 वर्ल्ड कप होगा। टूर्नामेंट में नीदरलैंड को ग्रुप A में जगह दी गई है।
स्कॉट एडवर्ड्स बने कप्तान
नीदरलैंड टीम की कमान एक बार फिर अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों में सौंपी गई है। उनके साथ सीनियर खिलाड़ियों के तौर पर रोलोफ वैन डेर मेरवे, मैक्स ओ’डाउड और अन्य अनुभवी क्रिकेटर शामिल हैं, जिससे टीम काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है। स्कॉट एडवर्ड्स इससे पहले भी पिछले साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की T20 सीरीज में टीम की कप्तानी कर चुके हैं और अब वह एक बार फिर नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।
विक्रमजीत सिंह को नहीं मिला मौका
इस टीम से भारतीय मूल के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को बाहर रखा गया है। बांग्लादेश के खिलाफ T20 इंटरनेशनल सीरीज और इससे पहले स्कॉटलैंड में खेले गए T20 ट्राई-सीरीज में उनके बल्ले से लगातार रन न निकल पाने के कारण सिलेक्टर्स ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी। हालांकि, विक्रमजीत के सलामी जोड़ीदार मैक्स ओ’डाउड को टीम में बरकरार रखा गया है। उनके अलावा युवा बल्लेबाजी ऑलराउंडर बास डी लीडे और अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रोलोफ वैन डेर मेरवे भी टीम का हिस्सा हैं। नीदरलैंड की यह टीम T20 वर्ल्ड कप 2026 में बड़ा उलटफेर करने की क्षमता रखती है और क्रिकेट जगत की नजरें एक बार फिर इस यूरोपीय टीम के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी।
पाकिस्तान से होगी पहले मैच में भिड़ंत
नीदरलैंड ने पिछले साल जुलाई 2025 में अपने घर पर 2025 मेन्स T20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजनल फाइनल जीतकर 2026 ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया था। नीदरलैंड को टूर्नामेंट के ग्रुप A में मेजबान भारत, नामीबिया, पाकिस्तान और USA के साथ रखा गया है। नीदरलैंड अपना पहला मैच 7 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद नीदरलैंड की टीम 10 फरवरी को नामीबिया, 13 फरवरी को USA और फिर 18 फरवरी को भारत से भिड़ेगी।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नीदरलैंड का स्क्वॉड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, नोआ क्रोस, बास डी लीडे, आर्यन दत्त, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन, माइकल लेविट, जैक लायन-कैचेट, मैक्स ओ'डॉउड, लोगान वैन बीक, टिम वैन डेर गुग्टेन, रोलोफ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार।
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: कब और कहां खेले जाएंगे बचे हुए भारत बनाम न्यूजीलैंड दो वनडे मुकाबले, जान लीजिए सारी बात
सस्ते में आउट हुए वैभव सूर्यवंशी, बैटिंग में नहीं दिखा पुराना जलवा; बॉलर का बने आसान शिकार