A
Hindi News वायरल न्‍यूज शांति से बैठे बंदर के पास Video बनाते पहुंची लड़की, आगे का नजारा देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी

शांति से बैठे बंदर के पास Video बनाते पहुंची लड़की, आगे का नजारा देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी

एक लड़की का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे। वहीं बहुत सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद अपना रिएक्शन भी दिया है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : X/@GHARKEKALESH वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के इस दौर में किसी को यह पूछने की जरूरत नहीं पड़ती है कि वो सोशल मीडिया पर है या फिर नहीं है। लगभग हर कोई सोशल मीडिया की गलियों में घूमता फिरता है और कई सारे लोग तो हर दिन में कितने घंटे सोशल मीडिया पर बिताते हैं। आप भी अगर उनमें से एक हैं या फिर कुछ देर भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे हर दिन कई सारे वीडियो वायरल भी होते हैं। अभी भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो बहुत छोटा है। मात्र 5 सेकंड का वीडियो है मगर उसे देखने के बाद लोगों को हंसी आ गई और आपको भी हंसी जरूर आएगी। वीडियो में नजर आता है कि एक लड़की वीडियो बनाते हुए एक बंदर के पास पहुंच जाती है जो शांति से ग्रिल पर बैठा हुआ है। उसके पास जाकर वो V का इशारा करते हुए 'Hello Monkey' बोलती है। इसके बाद वो उसकी तरफ देखकर अभी Hii बोला ही था कि बंदर शायद उसके गाल पर थप्पड़ जड़ देता है। इसी कारण वीडियो भी वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'लड़की और मोंकेश का क्लेश।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 41 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मोंकेश भाई से पंगा नहीं। दूसरे यूजर ने लिखा- कान के नीचे सही पड़ा, ये डिजर्व करती है। तीसरे यूजर ने लिखा- मोंकेश भाई से मस्ती नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा- रील से रियल तक का सफर। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन भी दिया है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

नकल रोकने के लिए मास्टर ने लगाया गजब का दिमाग, फोटो हो रही वायरल

किसी दूसरे का क्लेश होते देख महिला से नहीं हुआ कंट्रोल, फिर जो किया वो खुद Video में देख लीजिए