A
Hindi News वायरल न्‍यूज Girl Viral Dance Video: "जलेबी बाई" गाने पर इस लड़की ने लगाया हॉटनेस का तड़का, डांस का Video देख लोगों के मुंह खुले रह गए

Girl Viral Dance Video: "जलेबी बाई" गाने पर इस लड़की ने लगाया हॉटनेस का तड़का, डांस का Video देख लोगों के मुंह खुले रह गए

सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की जलेबी बाई गाने पर जमकर ठुमके लगा रही है। आप भी देखिए ये धमाकेदार डांस वीडियो

Hot dance Pic, Dance Pic, Hot Girl image, Hot girl- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM लड़की ने किया धमाकेदार डांस।

Girl Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस करते वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस देशी छोरी ने अपने हॉट अंदाज में ऐसे डांस मूव्स कर के दिखाएं की इसके सामने हिरोइन भी फेल हो गईं। लड़की का दिलकश अंदाज में डांस का यह वीडियो इंटरनेट यूजर्स को अपना दिवाना बना रहा है। लोग इस वीडियो को लूप में लगाकर देख रहे हैं। वहीं इसे सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। 

देसी छोरी का डांस वीडियो जमकर हो रहा वायरल

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की जलेबी बाई गाने पर जमकर ठुमके लगा रही है। उसके हर एक-एक ठुमके पर लोग पागलों की तरह ताली बजा रहे हैं। लड़की की यह धमाकेदार डांस का वीडियो लोगों को इस कदर दिवाना बना रही कि लोग उसके हर एक मूव्स पर पागलों की तरह चिल्ला कर उसका मनोबल बढ़ा रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो IIT रूड़की का बताया जा रहा है लेकिन इसे लेकर इंडिया टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता क्योंकि अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि ये वीडियो कहां का है।

यूजर्स खूब बरसा रहे अपना प्यार

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर trollcasmic नाम के पेज से शेयर किया गया है। यह वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि लोग इसे शेयर करते थक नहीं रहे हैं। वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर लड़की के डांस मूव्स पर अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं। कई लोग इस वीडियो को देखने के बाद कह रहे हैं कि ऐसा डांस तो फिल्मों में हिरोइन भी न कर पाए जैसा की इस लड़की ने किया है। वहीं कुछ यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा कि पापा सही कहते थे एक बार IIT में एडमिशन हो गया तो जिंदगी बन जाएगी, मुझे भी JEE एडवांस की तैयारी कर लेनी चाहिए थी।