A
Hindi News वायरल न्‍यूज पटना मेट्रो बन गया व्लॉगर्स का अड्डा, Video देख जनता ने किया बस एक ही अनुरोध

पटना मेट्रो बन गया व्लॉगर्स का अड्डा, Video देख जनता ने किया बस एक ही अनुरोध

आप सभी को यह तो पता ही होगा कि बिहार के पटना में भी मेट्रो की शुरुआत हो गई है और इसके शुरु होते ही लोगों ने मेट्रो को व्लॉग बनाने का अड्डा बना दिया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : IG/BIHARI_MEMERWA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में हर किसी के हाथ में फोन है और उसमें से कई सारे लोग सोशल मीडिया पर व्लॉग बनाकर डालते भी हैं। लोगों को बस फेमस होने की चाह है और इसके लिए लोग तरह-तरह के व्लॉग बनाकर सोशल मीडिया जनता तक पहुंचाते रहते हैं। आप भी तो सोशल मीडिया का यूज करते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर वहां देखते होंगे कि लोग कैसे-कैसे व्लॉग बनाते हैं। अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हो जो पटना मेट्रो के अंदर का है और वीडियो को देखने के बाद लोगों ने सिर्फ एक ही अनुरोध किया है। आइए पहले वीडियो के बारे में बताते हैं और फिर आपको लोगों के उस अनुरोध के बारे में बताएंगे।

वायरल वीडियो में आखिर दिखा क्या?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि मेट्रो के अंदर खचाखच भीड़ है। उसी दौरान एक बंदा फोन पर बात करते हुए बोलता है कि वो मेट्रो पे चढ़ा हुआ है। वहीं कैमरे में जब दूसरे लोग दिखते हैं तो वो सिर्फ अपने फोन में व्लॉग बनाते हुए दिखते हैं। लोगों को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो मेट्रो के अंदर नहीं हैं बल्कि वो मार्स पर पहुंच गए हैं और अधिकतर लोग व्लॉग बनाने में लगे हुए हैं। इसी वजह से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर bihari_memerwa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1500 से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो को देखने के बाद बहुत सारे लोगों ने एक ही अनुरोध किया है कि गुटका खाकर थूकना नहीं। एक यूजर ने लिखा- बस पान मसाला मत थूकना अब, ठीक है, हैप्पी जर्नी। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई मेट्रो के कोने कलर मत करना। तीसरे यूजर ने लिखा- बस पान के थूक से खराब न करना। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें-

Viral Post: फ्लाइट में Welcome Drink न मिलने पर गुस्साए यात्री ने ये क्या कह डाला, पढ़कर शॉक्ड हुए यूजर्स

'नर्स, वकील और...' किन लड़कियों से शादी नहीं करते लड़के ? लड़की ने शेयर की लिस्ट तो सोशल मीडिया पर मचा हंगामा