A
Hindi News वायरल न्‍यूज ऐसे लोग कभी नहीं सुधरेंगे, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में भी दिखा दिया अपना Civic Sense, आप भी देखिए

ऐसे लोग कभी नहीं सुधरेंगे, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में भी दिखा दिया अपना Civic Sense, आप भी देखिए

एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और वो वीडियो यह बताता है कि इंडिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो कभी नहीं सुधरेंगे। दूसरे शब्दों में कहें तो वो कुछ अच्छा डिजर्व ही नहीं करते हैं। आइए आपको बताते हैं कि हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : X/@INDIANINFOGUIDE वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आप सभी को यह तो पता ही होगा कि देश को उसकी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिल गई है जो अभी हावड़ा से गुवाहाटी तक चलेगी। इस ट्रेन की खूबसूरती को जब आप देखेंगे तो ट्रेन आपका भी दिल जीत लेगी। मगर इस ट्रेन में कुछ ऐसे लोगों ने भी सफर किया जो उसके लायक नहीं थे क्योंकि उन्होंने एकदम नई ट्रेन में भी अपना civic sense दिखा दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आप जब वीडियो को देखेंगे तो आपका भी गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा और आप खुद कहेंगे कि इन्हीं लोगों के कारण इंडिया बदनाम होता है। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में ऐसा क्या दिखा?

हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं उसे एक बंदे ने ट्रेन के अंदर से बनाया है। ट्रेन के अंदर लोग नजर नहीं आते हैं। वो अकेले एक सीट पर बैठा हुआ है और वो फिर कैमरे में दिखाता है कि कुछ लोग कभी नहीं सुधर सकते हैं। दरअसल कुछ लोगों ने ट्रेन के अंदर दही खाया और उसका पैकेट वैसे ही नीचे फेंक दिया। टिशू यूज किया और उसे भी वहीं पर छोड़ दिया। यह सब दिखाकर वो आदमी पूछता है कि ये रेलवे की गलती है, सरकार की गलती है या फिर खुद की गलती है, आप ही बताओ। और उसकी बात भी सही है क्योंकि ट्रेन के अंदर सफाई रखने की जिम्मेदारी हमारी भी तो होती है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Indianinfoguide नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पहले ही दिन, कुछ ही घंटों में लोगों ने उसमें कचरा फैला दिया। जरा लोगों की समझदारी तो देखिए।' आपको बता दें कि यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- सच बताऊं तो इंडिया के लोगों से यही उम्मीद थी। दूसरे यूजर ने लिखा- इसकी उम्मीद थी, इसमें नया क्या है, गुटका का इंतजार करो। तीसरे यूजर ने लिखा- कैमरा लगाओ और इन्हें सजा दो। एक अन्य यूजर ने लिखा- इन्हें डंडा स्टाइल की जरूरत है, पहले मारो फिर पूछो कि क्या मजाक है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

पेड़ पर चमगादड़ उल्टा ही क्यों लटकते हैं? आज जान लीजिए इसके पीछे का कारण

बंदर ने अपने बच्चे का किया गजब का रेस्क्यू, Video सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल