आज के समय में सड़क पर जाते समय जब भी लोगों को ध्यान खींचने लायक कुछ दिख जाता है तो लोग तुरंत अपना फोन निकाल लेते हैं और उसे रिकॉर्ड करने लगते हैं। ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर लोग पसंद भी खूब करते हैं क्योंकि वहां बैठी जनता के लिए भी वो यूनिक होता है और इसी कारण ऐसे वीडियो वायरल भी खूब होते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे खूब सारे वायरल कंटेंट देखे होंगे और अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बंदर का है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
बंदर ने किया अपने बच्चे का रेस्क्यू
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो 2 मिनट से थोड़ा ज्यादा का है। वीडियो में दिखता है कि एक तार पर बंदर का बच्चा फंस गया है। वहीं पास की इमारत की छत की बाउंड्री पर उसकी मां बैठी हुई है। वो इधर-उधर देख रही है और वहीं वो बंदर का बच्चा भी वहां से दीवार पर जाने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में एक समय नजर आता है कि बंदर उस तार पर कूदकर आती तो है मगर वो बच्चा उससे दूर था और तार हिलने लगता है तो वो वापस छत की बाउंड्री पर पहुंच जाती है। इसके बाद बंदर का बच्चा जब बाउंड्री के पास आता है तो उसकी मां एक बार फिर से छलांग लगाकर तार पर आती है और तुरंत अपने बच्चे को पकड़कर वापस से बाउंड्री पर कूद जाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Thebestfigen नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'रेस्क्यू अविश्वसनीय था।'
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
कार चालक को चाकू दिखाकर धमकी देना पड़ गया भारी, पुलिस ने करा दिए जेल के दर्शन, देखें Video