आज के समय में कई सारी गाड़ियों में लोग डैशकैम लगवाकर रखते हैं। इसका उन्हें फायदा भी होता है। कभी उनकी गाड़ी के सामने कोई हादसा हो जाए और उसमें उनकी गलती न हो तो वो अपनी बात को साबित कर सकते हैं। इसके अलावा कई बार किसी की गाड़ी के आगे को ड्रामा आदि करता तो वो भी उसमें रिकॉर्ड हो जाता है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडयिा पर वायरल हुआ जो डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ था और उसी कारण एक शख्स को पुलिस ने जेल में पहुंचा दिया है। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में क्या दिखा?
हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें नजर आता है कि एक शख्स अपनी स्कूटी पर है और वो कार से कुछ दूर है। उसकी कार वाले से किसी बात पर बहस हो रही है। गाड़ी वाले की आवाज भी सुनाई देती है और वो उस शख्स को बोलता है कि क्या बोल रहा है, गाली दे रहा है तू। इसके बाद वो अपनी स्कूटी से उतरकर गाड़ी के पास आता है और इस दौरान वो अपनी कमर से कुछ निकालता हुआ भी नजर आता है। वो गाड़ी के बगल में आता है और वो वहां आकर कार चालक को धमकी देता है। इसके बाद वो वहां से चला जाता है।
यहां देखें वह वीडियो
क्या है यह पूरा मामला?
बेंगलुरु के काडुगोडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रोड रेज के केस में आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। गाड़ी चलाने को लेकर हुई बहस के बाद आरोपी सैयद अरबाज खान ने बीच सड़क पर चाकू निकालकर कार चालक को जान से मारने की धमकी दी। कार में लगे डैश कैम पर यह सब रिकॉर्ड हो गया, जिसे ए. रेड्डी नाम के कार चालक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस वीडियो के आधार पर काडुगोडी पुलिस स्टेशन में केस रजिस्टर हुआ था और रविवार को आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया।
आपको बता दें कि आरोपी सैयद अरबाज खान बेंगलुरु में मछली बेचने वाले की दुकान में काम करता है। इसके ऊपर अलग-अलग पुलिस स्टेशन में डकैती और मारपीट के 4 अलग-अलग मामले पहले से ही दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें-