A
Hindi News वायरल न्‍यूज रील के लिए आइसक्रीम की दुकान के सामने लड़की ने खूब लगाए ठुमके, Video देख लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

रील के लिए आइसक्रीम की दुकान के सामने लड़की ने खूब लगाए ठुमके, Video देख लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

रील के लिए एक लड़की आइसक्रीम की दुकान के सामने डांस करते हुए नजर आई। लड़की का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग उस लड़की को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

आइसक्रीम वाले के सामने डांस करती लड़की- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA आइसक्रीम वाले के सामने डांस करती लड़की

रील के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। अब इस लड़की को ही देख लीजिए, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में ये लड़की एक आइसक्रीम की दुकान के सामने ताबड़तोड़ ठुमके लगाए जा रही है। वीडियो के वायरल होते ही लोग लड़की की इस हरकत पर भड़क गए और कमेंट कर उसे खूब खरी खोटी सुनाई। 

आइसक्रीम वाले के सामने लड़की ने किया कातिलाना डांस

वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की एक आइसक्रीम की दुकान के सामने बेहद ही कातिलाना ढंग से ठुमके पर ठुमके लगाए जा रही है। अलग-अलग पोज देते हुए लड़की आइसक्रीम वाले के सामने डांस कर रही है। आइसक्रीम वाले के साथ-साथ उस दुकान पर खड़े तमाम लोगों की भीड़ लड़की के इस डांस का लुत्फ उठाते नजर आ रही है। लड़की का साथ देने के लिए कभी-कभी आइसक्रीम वाला भी डांस करते नजर आ रहा है। कई लोग लड़की का डांस करते वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो देख लोगों ने कुछ यूं किया रिएक्ट

वीडियो को सोशल साइट एक्स पर 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 4500 लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- एक और 'पापा की परी'। इंस्टा रील्स ने मुझे हमेशा निराश किया है। अब, कल्पना करें कि क्या वह गृहिणी होगी या रील-मेकर? दूसरे ने लिखा- हमारे समाज में, यह हर सड़क पर, हर कॉलेज में, हर स्कूल में हो रहा है। तीसरे ने लिखा- घर वालों ने पढ़ने के लिए बाहर भेजा होगा और इधर बेटी आइसक्रीम के लिए डांस कर के लोगों को दिखा रही है।

ये भी पढ़ें:

'मत कर बहन वरना मुर्दे भी जाग उठेंगे', श्मशान घाट पर रील साधना करती दिखी लड़की, अस्थियों के सामने खूब लचकाई कमर

पब्लिक प्लेस पर रील बना रही थीं दीदी, Video में आगे जो हुआ देख आपके दिल को भी मिलेगा सुकून