A
Hindi News वायरल न्‍यूज ये तो जुगाड़ अल्ट्रा प्रो मैक्स है भाई, Video देख आप भी अपना माथा पकड़कर बैठ जाएंगे

ये तो जुगाड़ अल्ट्रा प्रो मैक्स है भाई, Video देख आप भी अपना माथा पकड़कर बैठ जाएंगे

सोशल मीडिया पर अभी जुगाड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप ऐसा दिमाग लगाने वाले के बारे में सोचने लगेंगे। आइए आपको बताते हैं कि बंदे ने ऐसा क्या जुगाड़ किया।

Viral jugaad- India TV Hindi Image Source : X/@SANKII_MEMER क्या आपने कभी देखा है ऐसा अतरंगी जुगाड़

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप जितनी बार जाएंगे, आपको उतनी बार कुछ अलग और ऐसा देखने को मिल ही जाएगा जो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत सारे लोग करते ही इसलिए हैं ताकि उन्हें लोगों के खुराफाती दिमाग का पता चल सके क्योंकि ऐसे वीडियो खूब वायरल होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी हर रोज कई सारे वायरल कंटेंट आते ही होंगे और अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

बंदे ने किया बहुत अतरंगी जुगाड़

आपने सोशल मीडिया पर कई सारे जुगाड़ के वायरल वीडियो देखे ही होंगे मगर अभी जो वायरल हो रहा है वो जुगाड़ अल्ट्रा प्रो मैक्स है। अब आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों है। आपने अब तक बाइक पर लोगों को तरह-तरह से जाते हुए देखा होगा। अकसर लोग स्टंट करते हैं मगर एक बंदा आराम से सोता हुआ नजर आ रहा है। एक बंदे ने बाइक की सीट पर पीछे एक छोटी सी खाट या फिर चौकी को रखकर उसे अच्छे से बांध दिया है। इसके बाद उस पर बिस्तर लगाकर खुद लेट गया है और मच्छरदानी भी लगाई हुई है। अब इतना सब करने के बाद एक दूसरा बंदा उस बाइक को चला रहा है। जाहिर सी बात है कि यह सब रील बनाने के लिए किया गया होगा और वीडियो वायरल हो भी गया।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @sankii_memer नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसको सोते हुए ही घर से उठाया है इसके बेस्ट फ्रेंड ने। दूसरे यूजर ने लिखा- खतरनाक जुगाड़। तीसरे यूजर ने लिखा- सोना एक कला है। चौथे यूजर ने लिखा- सोना बहुत जरूरी है। एक अन्य यूजर ने लिखा- वाह यार, ये बेस्ट है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

महिला ने सोशल मीडिया पर देखा ट्रिक और बालों के लिए कर लिया ट्राई, बाद का नजारा देख हो जाएंगे लोट-पोट

क्या सर्दी में जैकेट में चाय भरकर पहना जा सकता है ? इस Viral Video का सच सुनकर चौंक जाएंगे