A
Hindi News वायरल न्‍यूज इस महान बाइक राइडर का Video एक बार देखना तो बनता है, देखने के बाद नहीं रुकेगी हंसी

इस महान बाइक राइडर का Video एक बार देखना तो बनता है, देखने के बाद नहीं रुकेगी हंसी

एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बाइक के साथ स्टंट करने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है लेकिन उसके अगले ही पल जो होता है, वो देखना तो बनता है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता हुआ नजर आ ही जाता है। आप भी सोशल मीडिया पर कुछ समय तो बिताते ही होंगे और वहां आपको एक से बढ़कर एक ऐसे वीडियो दिखते होंगे जो आपका अच्छा-खासा मनोरंजन कर देते होंगे। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी छोटे बच्चों की प्यारी हरकत का वीडियो लोगों का दिल जीत लेते हैं। इसके अलावा हंसी मजाक और अतरंगी हरकत करने वाले लोगों का भी वीडियो वायरल होता है। तो वहीं कभी-कभी बेवकूफी करने वाले लोगों का भी वीडियो नजर आता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि खाली सड़क पर एक आदमी बाइक चलाते हुए स्टंट मारने की कोशिश करता है। वो बाइक को चालू करता है और रेस देते हुए आगे वाले पहिए को हवा में उठा देता है। मगर रेस ज्यादा हो जाने के कारण वो उसे बैलेंस नहीं कर पाता है और बाइक सामने जाकर टकरा जाती है। बाइक टकराने से पहले शख्स बाइक से उतर जाता है लेकिन बाइक टकराने के कारण बाइक को काफी नुकसान पहुंचती है। इसके बाद दिखता है कि वो आदमी सिर पकड़े हुए बाइक को देखने के लिए आता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @riteshrai6661 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इस महान आदमी के लिए दो शब्द।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वहीं वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा कभी नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें-

ब्लड प्रेशर की मशीन को लेकर शख्स ने बनाया Video, लोगों ने वीडियो देख कर दिया ट्रोल

'बेटा होने का असली फर्ज निभाया है भाई ने', वायरल Video देख आपका भी दिल हो जाएगा खुश