A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जावेद अख्तर ने दिलाई पाकिस्तान को 26/11 आतंकी हमले की याद, कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर कहा- घर में घुस के...

जावेद अख्तर ने दिलाई पाकिस्तान को 26/11 आतंकी हमले की याद, कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर कहा- घर में घुस के...

लाहौर फेस्टिवल से जावेद अख्तर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें पाकिस्तान को 26/11 के आतंकी हमले की याद दिलाते देखा जा सकता है। गीतकार की तारीफ करते हुए कंगना रनौत कहती हैं, "घर में घुस के मारा।"

Javed Akhtar reminds pakistanis 26 11 terror video viral on social media kangana ranaut says Ghar me- India TV Hindi Image Source : JAVED AKHTAR Javed Akhtar

बॉलीवुड गीतकार और लेखक जावेद अख्तर हाल ही में फैज महोत्सव 2023 में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के लाहौर में दिखे थे। यह कार्यक्रम प्रसिद्ध उर्दू कवि फैज अहमद फैज की याद में आयोजित किया गया था जहां जावेद अख्तर ने कवियों के साथ बातचीत की और दर्शकों को भी संबोधित किया। फेस्टिवल से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिग्गज गीतकार ने पाकिस्तान को 26/11 के आतंकी हमले की याद दिलाते हुए देखा जा सकता है। उनका कहना है कि अगर भारत अभी भी पाकिस्तान में घूम रहे हैं हमलावरों के बारे में शिकायत करता है तो पड़ोसी देश को बुरा नहीं मानना चाहिए।

वीडियो में जावेद अख्तर ने कहा, "हम एक-दूसरे को दोष न दें। इससे मसले का हल लड़ाई करने से नहीं होगा। वे हम पर बमबारी कर रहे हैं।" इसके जवाब में 26/11 के आतंकी हमले को याद करते हुए जावेद अख्तर ने जवाब दिया, वो लोग अभी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं लगना चाहिए। बंबई पर हमला हम सबने देखा। हमलावर नॉर्वे या मिस्र से नहीं थे। वे अभी भी आपके देश में मौजूद हैं, इसलिए अगर कोई भारतीय इस बारे में शिकायत करता है तो आपको नाराज नहीं होना चाहिए।'' 

जावेद अख्तर ने दिया सवालों का जबाव-
अख्तर ने एक व्यक्ति के सवाल के जवाब में कहा, जिसने उनसे शांति और दोस्ती का संदेश वापस भारत ले जाने का आग्रह किया था। उस व्यक्ति ने पूछा, "आप कई बार पाकिस्तान गए हैं... जब आप वापस जाते हैं तो क्या आप अपने लोगों को बताते हैं कि ये अच्छे लोग हैं, वे न केवल हम पर बमबारी कर रहे हैं बल्कि हमें माला और प्यार से बधाई भी दे रहे हैं?"

जावेद अख्तर ने कहा - 
जावेद ने सभा को यह भी याद दिलाया कि भले ही नुसरत फतेह अली खान और मेहदी हसन जैसे पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में खुले हाथों से स्वागत किया गया हो, लेकिन पाकिस्तान ने कभी भी लता मंगेशकर और आशा भोसले शो का आयोजन नहीं किया। जावेद अख्तर ने कहा, ''मेहदी हसन भारत में एक संस्कारी हस्ती थे। जब उन्होंने भारत का दौरा किया, तो शबाना आजमी ने इसकी मेजबानी की, मैंने उस कार्यक्रम के लिए लिखा, जिसमें लता मंगेशकर और आशा भोसले जैसी हस्तियां शामिल थीं। फैज साहब जब आते थे तो ऐसा लगता था कि कोई सत्ताधारी आ रहा है... हर तरफ उसका प्रसारण हो रहा था।''

कंगना ने किया समर्थन-
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सहित नेटिज़ेंस गीतकार की प्रशंसा कर रहे हैं। मणिकर्णिका अभिनेत्री ने जावेद अख्तर के एक वीडियो को फिर से शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा, "जब मैं जावेद साब की कविता सुनती हूं तो लगता था ये कैसे मां स्वरसती जी की इतनी कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो है इंसान में तभी तो सब अच्छा होता है उनके साथ में... जय हिंद @Javedakhtarjadu साब….. घर में घुस के मार.. हा हा''

ये भी पढ़ें-

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: चव्हाण निवास में होगा नया ड्रामा, तीन जिंदगियां लगी दांव पर! हंसते-खेलते परिवार को लगेगी नजर

Desi Vibes With Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने इस एक्टर के समाने शादी पर तोड़ी चुप्पी, सुन उड़ जाएंगे होश

Dadasaheb Phalke Awards 2023: 'द कश्मीर फाइल्स' को मिला दादा साहेब अवॉर्ड, 'आरआरआर' ने भी मारी बाजी

 

 

Latest Bollywood News