A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बॉलीवुड का सबसे पॉपुलर फिल्ममेकर, एक्टर नहीं... बच्चों को बनाना चाहता है हेयर और मेकअप आर्टिस्ट, बताई वजह

बॉलीवुड का सबसे पॉपुलर फिल्ममेकर, एक्टर नहीं... बच्चों को बनाना चाहता है हेयर और मेकअप आर्टिस्ट, बताई वजह

बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर ने हाल ही में अपने बच्चों यश और रूही को लेकर बात की और इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह अपने बच्चों को एक्टर नहीं बनाना चाहते। उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।

Karan Johar- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@KARANJOHAR करण जौहर।

करण जौहर बॉलीवुड के सबसे सफल और पॉपुलर फिल्ममेकर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों से कई नए-नवेले स्टार्स के करियर संवारे हैं। आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन से लेकर लक्ष्य लालवानी तक, करण जौहर ने कई स्टार्स को लॉन्च किया और उनके करियर की कमान भी खुद ही संभाली। पिछले दिनों वह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर चर्चा में रहे, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय से सबको चौंका दिया। करण इससे पहले भी कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, लेकिन अपने बच्चों के लिए वह ऐसा नहीं चाहते। जी हां, करण जौहर नहीं चाहते कि उनके बच्चे यश और रूही एक्टर बनें।

बच्चों को एक्टर नहीं बनाना चाहते करण जौहर

यूट्यूब चैनल गेम चेंजर्स पर कोमल नाहटा से बात करते हुए करण जौहर ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने कहा- 'मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे एक्टर बनें। मैं चाहता हूं कि वे हेयर आर्टिस्ट या मेकअप आर्टिस्ट बनें।' एक्टर्स के भारी-भरकम टीम के बारे में बात करते हुए करण आगे कहते हैं- 'आजकल हेयर और मेकअप आर्टिस्ट जो फीस चार्ज करते हैं, उसकी तो बात ही मत करिए। इसीलिए मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे रूही और यश हेयर या मेकअप आर्टिस्ट बनें, क्योंकि वो बाकियों से ज्यादा कमा लेते हैं। एक हेयर करे और दूसरा मेकअप, यह दोनों के लिए बहुत फायदेमंद होगा।'

एक्टर्स के एक्स्ट्रा खर्चे

इसके बाद करण जौहर ने एक्टर्स के एक्स्ट्रा खर्चों के बारे में भी बात की। वह कहते हैं- 'मैं कहता हूं- बजट ये है, क्योंकि हम बिजनेस वाले लोग हैं, अगर आप ज्यादा लोग चाहते हैं तो फिर उनका पेमेंट आप करिए। अगर आप कोई स्पोर्ट्स बायोपिक या फिर बायोग्राफिकल ड्रामा कर रहे हैं, जहां आपको अपनी बॉडी डिस्प्ले करनी है तो फिर इसके लिए प्रोड्यूसर पे करता है। लेकिन, अगर आप रेगुलर हीरो हैं तो आप अच्छे दिखें, ये आपका काम है। अगर आप हेल्दी खाना चाहते हैं तो खाइये, लेकिन इसके लिए मैं पैसे क्यों दूं?'

6-8 लोग आपके साथ क्यों चलते हैं?- करण जौहर

करण जौहर एक्टर्स के बारे में बात करते हुए आगे कहते हैं- 'हम एक्टर्स को बजट देते हैं और बताते हैं कि ये बजट है और अगर आप इस पर आगे काम कर सकते हैं तो करिए। कई एक्टर हैं जो अपने एक्स्ट्रा खर्चे खुद उठाते हैं। मुझे लगता है कि अगर आपको मोटी फीस और बैकएंड मिल रहा है, तो ये काम आपको खुद ही करने चाहिए, थोड़ी शालीनता दिखानी चाहिए। 6-8 लोग आपके साथ ट्रैवल क्यों करते हैं।'

ये भी पढ़ेंः

फिल्म जिसमें रातों-रात बदल गई हीरो की बहन, किसी को कानों-कान नहीं लगी भनक, गाना खत्म होते ही हुई गायब

सलमान खान ने कुनिका को लगाई फटकार, बीते रोज बिग बॉस-19 के घर में हुआ था हंगामा, ये रहा पूरा मामला

Latest Bollywood News