24 अगस्त से शुरू हुए बिग बॉस 19 में कई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। हालिया एपिसोड में अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच मारपीट हो गई, जब अशनूर कौर के खिलाफ एक टिप्पणी की गई। अमाल पर कुनिका द्वारा अशनूर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था। जबकि अमाल ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया, कुनिका भी इस बात पर अड़ी रहीं कि उन्होंने उन्हें अनुचित शब्द कहते सुना था। अब वीकेंड का वॉर के हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में, सलमान खान अमाल का समर्थन करते हुए और कुनिका सदानंद को बुलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें क्लिप में उनकी कड़ी आलोचना करते हुए देखा जा सकता है। प्रोमो की शुरुआत सलमान द्वारा अमाल से अशनूर के खिलाफ दिए गए बयान के बारे में पूछने से होती है, जिस पर गायक-संगीतकार जवाब देते हैं, अशनूर को कुछ बोलो तो बजाज को सुरसुरी लग जाती है।
झगड़े में कूदी थी कुनिका
लेकिन कुनिका बीच में आकर कहती हैं कि अमाल ने असल में कहा था, 'उसमें सुरसुरी लग जाती है।' इस पर सलमान खान अपना धैर्य खो देते हैं और अनुभवी अभिनेत्री से कहते हैं, 'आपकी इज्जत आपके अपने हाथों में है।' वह उन्हें और समझाते हुए कहते हैं, 'आप बार-बार अपनी गलतियां दोहरा रही हैं। थोड़ी परिपक्वता वापस लाओ यार। पूरी मुसीबत की जड़ कुनिका जी हैं। यही सच है।' जब कुनिका बोलने की कोशिश करती हैं, तो सलमान उन्हें बीच में ही रोक देते हैं।
ये है पूरा मामला
बता दें कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल द्वारा अशनूर पर हेडबट मारने के बाद अमाल और अभिषेक में झगड़ा हो गया था। घरवालों ने बीच-बचाव किया और उन्हें एक-दूसरे से दूर किया। बाद में कुनिका ने ही घरवालों को बताया कि अमाल ने अशनूर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। एक अन्य प्रोमो में सलमान खान अभिषेक बजाज को उनके आक्रामक व्यवहार के लिए फटकार लगाते हैं और अमाल और शहबाज बादशाह के लिए पालतू कुत्ता जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने और पट्टा पहनने का टाइम हो गया कहने के लिए उनकी आलोचना करते हैं। सलमान की फटकार के बीच में अमाल अचानक उठकर कुनिका सदानंद पर चिल्लाने लगते हैं।
ये भी पढ़ें- अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू के गले में अटका बादाम, सहम उठे आर्यमन, काम आई 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' वाली ट्रिक