Monday, November 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू के गले में अटका बादाम, सहम उठे आर्यमन, काम आई 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' वाली ट्रिक

अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू के गले में अटका बादाम, सहम उठे आर्यमन, काम आई 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' वाली ट्रिक

अर्चना पूरन सिंह हाल ही में अपने पूरे परिवार के साथ लोनावला गई थीं। यहां जैसे ही उन्होंने व्लॉग की शुरुआत की, उनकी होने वाली बहू योगिता बिहानी के गले में बादाम अटक गया, जिससे पूरा परिवार परेशान हो गया।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 04, 2025 07:08 pm IST, Updated : Oct 04, 2025 07:08 pm IST
Archana Puran Singh- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE AARY VLOGS/NETFLIX योगिता के गले में फंसा बादाम।

अर्चना पूरन सिंह हाल ही में अपने पूरे परिवार के साथ लोनावला ट्रिप पर निकलीं। इस दौरान उनके साथ पति परमीत सेठी, दोनों बेटे और होने वाली बहू योगिता बिहानी भी साथ थीं, लेकिन इस ट्रिप की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जैसे ही फैमिली ने कार में सामान लोड करना शुरू किया, इसी दौरान योगिता को महसूस हुआ की उनके गले में कुछ फंस गया है और वो परेशान हो गईं। ये देखकर आर्यमन योगिता की ओर दौड़े और उनके गले में फंसा बादाम निकालने की कोशिश करने लगे।

आर्यमन ने इस ट्रिक से की योगिता की मदद

जैसे ही योगिता के गले में बादाम फंसा, आर्यमन जल्दी से उनके पास पहुंचे और पीछे से उन्हें पकड़कर हेमलिच पैंतरेबाजी शुरू कर दी, वही हेमलिच पैंतरेबाजी जो शाहरुख खान के बेटे आर्यन की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में देखने को मिली थी। इससे योगिता के गले में फंसा बादाम का टुकड़ा तो निकल गया, लेकिन वह काफी देर तक जोर-जोर से खांसती रहीं। इसके बाद जैसे ही योगिता कार में बैठती हैं, आर्यमन कहते हैं- "योगिता, तुमने मुझे बहुत डरा दिया। अब तो हद हो गई।"

योगिता के लिए अर्चना पूरन सिंह ने बनाया नया नियम

इस पर अर्चना पूरन सिंह कहती हैं, "अब से योगिता को एक नया नियम मानना ​​होगा, जब भी वह कुछ खाएगी, परिवार का कोई ना कोई सदस्य उसके पास होगा। हमें कुछ सुनाई ही नहीं दिया, क्योंकि हम पहले से ही कार में थे। मैंने मुकेश (घर के नौकर) से पूछा, 'इतनी देर क्यों कर रहे हैं?' उसने कहा, 'मैडम बादाम खा रही हैं।' उसने हमें ये नहीं बताया कि तुम चोक हो गई थी।"

परिवार के साथ लोनावला ट्रिप पर रवाना हुईं अर्चना पूरन सिंह

अर्चन पूरन सिंह इन दिनों अपने व्लॉग में फूड सीरीज चला रही हैं, जिसमें वह जहां भी जाती हैं वहां का लोकल खना ट्राई करती हैं। इस ट्रिप में भी कुछ ऐसा ही प्लान हुआ। उन्होंने रास्ते में लंच करने की योजना बनाई और इसी दौरान अर्चना बेटे आर्यमन की तारीफ करती दिखीं। उन्होंने कहा- 'तुम पर मुझे गर्व है। तूने फैमिली चैनल को भी पीछे छोड़ दिया है।' इसके जवाब में आर्यमन कहते हैं- "पीछे नहीं, बहुत पीछे छोड़ दिया है।"

ये भी पढ़ेंः

एयरपोर्ट पर साथ दिखे Ex लवर्स रणबीर-दीपिका, कुछ ही देर में एक-दूजे को 2 बार लगाया गले, फैंस ने दागे सवाल

'लोलो इसकी हकदार नहीं थीं', प्रिया की वजह से बर्बाद हुई करिश्मा की शादी, संजय कपूर की बहन ने किए शॉकिंग खुलासे

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement