Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्म जिसमें रातों-रात बदल गई हीरो की बहन, किसी को कानों-कान नहीं लगी भनक, गाना खत्म होते ही हुई गायब

फिल्म जिसमें रातों-रात बदल गई हीरो की बहन, किसी को कानों-कान नहीं लगी भनक, गाना खत्म होते ही हुई गायब

फिल्मों में एक्टर्स-एक्ट्रेसेस के रिप्लेस होने का सिलसिला काफी पुराना है, लेकिन क्या आप उस फिल्म का नाम बता सकते हैं, जिसमें एक गाने के बाद हीरो की बहन बदल दी जाती है। नहीं, तो चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 04, 2025 08:20 pm IST, Updated : Oct 04, 2025 08:28 pm IST
Sharmila Tagore- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE GOLDMINES धड़कन के एक सीन में शर्मिला टैगोर।

बॉलीवुड में एक-एक रोल के लिए कई कलाकारों में मारा-मारी रहती है। कई कलाकार एक रोल के लिए ऑडिशन देते हैं, तब जाकर किसी एक को चुना जाता है। वहीं कई ऐसी भी फिल्में हैं, जिनमें एक्टर्स को फाइनल करने के बाद उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। लेकिन, क्या आप उस फिल्म का नाम बता सकते हैं, जिसमें एक गाने के बाद हीरो की बहन बदल दी जाती है और मेकर्स ने ये सब इतनी सफाई से किया, कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। हम बात कर रहे हैं साल 2000 में रिलीज हुई 'धड़कन' फिल्म की, जिसमें अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभा रहीं नवनीत निशान को एक गाने के बाद मंजीत कुल्लर ने रिप्लेस कर दिया था।

दूल्हे का सहरा के बाद बदली हीरो की बहन

धड़कन फिल्म में अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी जैसे कलाकार नजर आए थे। इनके अलावा परमीत सेठी, किरन कुमार, सुष्मा सेठ, नीरज बोरा, अंजना मुमताज और शर्मिला टैगोर जैसे कलाकार भी अहम रोल में थे। फिल्म में सुष्मा सेठ ने अक्षय कुमार की सौतेली मां, परमीत सेठी ने सौतेले भाई और नवनीत निशान सौतेली बहन के रोल में थीं, लेकिन उनका रोल सिर्फ 'दुल्हे का सहरा' सॉन्ग तक ही सीमित रहा।

गाना खत्म होते ही मंजीत कुल्लर ने ली नवनीत निशान की जगह

जैसे ही 'दूल्हे का सहरा' सॉन्ग खत्म होता है, मंजीत कुल्लर, नवनीत निशान की जगह ले लेती हैं और गृहप्रवेश वाले सीन में भी वही नजर आती हैं। लेकिन, मेकर्स ने ये सब इतनी सफाई से किया कि कोई मेकर्स की इस चालाकी को पकड़ नहीं पाया। हालांकि, बीच फिल्म में नवनीत को क्यों रिप्लेस किया गया, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Navneet Nishan

Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE GOLDMINES
नवनीत निशान, मंजीत कुल्लर

हिट थी फिल्म

अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी स्टारर इस फिल्म की बात करें तो साल 2000 में रिलीज हुई ये फिल्म हिट थी और आज भी बॉलीवुड की आईकॉनिक लव स्टोरीज में गिनी जाती है। फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए मई 2025 में मेकर्स ने इसे थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में अक्षय कुमार ने राम, शिल्पा शेट्टी ने अंजली और सुनील शेट्टी देव चोपड़ा की भूमिका में दिखाई दिए थे।

ये भी पढ़ेंः

एयरपोर्ट पर साथ दिखे Ex लवर्स रणबीर-दीपिका, कुछ ही देर में एक-दूजे को 2 बार लगाया गले, फैंस ने दागे सवाल

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement